वह शादी की बात टाल रहा है ।मै 24 साल की युवती हु। बी.कॉम करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी है।
एक लड़के से मै बहुत प्यार करती हु। वह भी मुझसे उतना ही प्यार करता है। मगर शादी की बात
छेड़ी तो वह बात टालता है। मै SC कास्ट से हु।और वह ओपन से है। उसने अभीतक घर में हमारे
शादी के बारे में बात नहीं की है, यह मै जानती हु।मुझे यह भी पता है की,उसकी माँ का इंटरकास्ट
शादी को विरोध है। उसके पापा नहीं है। वह बहुत ही गरीब परिवार से है। उसका खुद का घर भी
नहीं है। किराये के मकान में रहता है। उसकी उम्र 30 है।वह कहता है, की उसकी माँ ने कड़ी मेहनत
करके उसको बड़े लाड़ प्यार से पाला है। इसलिए वह अपनी माँ के खिलाफ नहीं जा सकता।
मेरे पापा और मम्मी दोनों का लव्ह मैरिज हुआ था। उन्होंने मुझे कहाँ है, की मेरे फैसले के खिलाफ
वो नहीं है।पापा ने कहाँ है, की अगर लड़का गरीब भी है, तो हर संभव उसको मदद करेंगे। फिर भी
वह मुझसे शादी नहीं कर रहा। शादी की बात करने पर कहता है, “खुद का घर लेकर हु मुझे शादी
करनी है”। उसकी सैलरी से बड़ी मुश्किल से घर चल पाता है। ऐसी स्थिति में खुद का घर लेना बच्चों
का खेल है क्या ? या मुझे टालने के लिये वह ऐसे बहाने बना रहा है ? हम दोनों की शादी की उम्र
निकलती जा रही है। ऐसे में मुझे क्या करना चाहिये ? should I wait for his marriage proposal?
ये भी पढे Loans चुकानेवाला पति चाहिये । विधवा महिला की दुखभरी कहानी – My Jivansathi
हमारी सलाह : वह शादी की बात टाल रहा है।
अगर आपको पक्का यकीन है, की वह आपके साथ शादी करेगा। तो ही उसके लिये प्रतीक्षा
करो, वरना बाद में पछताने के अलावा तुम्हारे हाथ में कुछ नहीं रहेगा। जितनी जानकारी अपने
दी है, उससे तो यही लगता है, की वह तुमसे शादी करना नहीं चाहता। वह चाहता है, की पहले
तुम्हारी शादी हो जाये। उसके बाद ही वह शादी करेगा। इसलिए उसके लिये इंतजार मत करो।
यह एक अच्छी बात है, की आपके घरवाले आपको पूरा सहयोग करते है। उनकी सलाह आपके
लिये बहुमूल्य है। सारी जानकारी उनको बताओ। और जैसा वो कहते है, वैसा करो।
ये भी पढे गुटखा खाकर मुझे चूमते है, तब मुझे बहुत गुस्सा आता है। क्या करू ? – (gharelunuske.com)