बूढ़े पतिसे घृणा करती हु । I hate my husband मुझे क्या करना चाहिये ?
मेरा नाम मीना है। मै एक बहुत ही गरीब परिवार की लड़की हु। बूढ़े पतिसे घृणा करती हु । मेरे माँ बाप
कंस्ट्रक्शन वर्कर है। मेरी उम्र 20 है। पिछले साल अचानक लॉकडाउन की वजह से पैसों की तंगी आयी थी।
एक रिश्तेदार मेरे लिये एक रिश्ता लेकर पापा के पास आया। लड़के की दूसरी शादी थी। उसको एक बेटी है
जो 7 साल की है। खुद का सीमेंट कान्क्रीट का घर और खेती है। मगर मुझसे 13 साल बड़ा है। सांस ससुर अलग
रहते है। इसलिये ऐसा रिश्ता छोड़ना नहीं चाहिये। उन लोगों ने शादी का पूरा खर्चा किया था। और ऊपर से
150,000/- भी दिए थे। घर बनाने के लिये।मुझे इतने बड़े आदमी सी शादी नहीं करनी थी, मगर घरवालों ने
मेरी बात नहीं सुनी और मेरी शादी कर दी। मगर वो कभी मुझपर गुस्सा नहीं करते। उनकी बेटी
भी मुझे बहुत प्यार करती है। मेरी शादी को 4 महीने हो गए है। मै पति को बिल्कुल पसंद नहीं करती।
मुझे उनसे घृणा होती है। मै उनसे हर बात पर झगड़ती हु। किसी से बात करना मुझे पसंद नहीं।
सब लोग मुझे दोष देते है। पड़ोसी मेरे बारे में पीठ पीछे गलत सलत
बोलते रहते है। क्या मै गलत हु ? मुझे क्या करना चाहिये ? प्लीज बताए।
बूढ़े पतिसे घृणा करती हु । हमारी सलाह
देखो मीना, यह बात तो सही है, की तुमपर अन्याय हुआ है। मगर माँ बाप कभी अपने संतान का
बुरा नहीं चाहते। उन्होंने अगर दामाद चुना है तो कुछ सोचकर ही चुना होगा ना। उस घर को अपना ही
घर समझो। घर के सभी सदस्यों से प्यार से व्यवहार करो। अब तो जिंदगी में जो होना था, हो चुका है।
अब उस घर में घुल मिल जाओ। धीरे धीरे सबकुछ ठीक हो जाएगा। जैसा की आपने ही बताया की
पति तुमसे बहुत प्यार करते है। वो तुम्हें खोना नहीं चाहते। बूढ़े पतिसे घृणा मत करो, जरा तुम positive रहो।
अगर आगे जाकर उनकी कुछ बुराईया तुम्हें दिखती है, तो दूसरी शादी के बारे में सोच सकती हो।
अब उस बात पर हम कुछ सलाह नहीं दे रहे। बस इस घर की तुम ग्रहलक्ष्मी हो ।
सब ठीक हो जाएगा।