रिलेशनशीपसंबंधसलाह / मार्गदर्शन

पति धमकी देता है। My husband wants divorce but I can’t

मेरी शादी को 5 साल हो चुके है। मै छोटेसे परिवार से आयी हु। My husband wants divorce but I can’t

मगर ससुराल का परिवार बहुत बड़ा है। पति बहुत प्यार करते है। सांस – ससुर, 3 देवर और

उनके बीवीबच्चे सब एकसाथ रहते है। कोई अच्छी चीज खाने का मन करें तो भी कई सप्ताह

इंतजार करना पड़ता है। मै सबसे छोटी बहु हु, तो ये महारानियाँ मुझपर ही रौब झाड़ती है।

सबकी देखभाल मुझे ही करनी पड़ती है। सुबह से शाम तक बस काम ही काम। अगर इतना ही

था तो भी ठीक होता, मगर ये लोग मुझे बिल्कुल भाव नहीं देते। मेरी परवाह बिल्कुल भी नहीं करते।

अगर मेरी कोई गलती हो जाये, तो भलाबुरा बोलते है। अगर मै उनको समझाने के लिये कुछ कहू

तो मेरे पति से शिकायत करते है। मेरा पति मेरी साइड बिना सुने ही मुझे घर से बाहर निकल जाने

की धमकी देता है। “तुम्हें मिलजुलकर रहना है तो रहो, वरना अपना बैग भरो और निकल जाओ

इस घर से“। यह वाक्य मै हजार बार सुन चुकी हु। कभी कभी मुझे बहुत डर लगता है, की एक दिन

कहीं वो मुझे सचमुच घर से ना निकाल दे। पता नहीं कब वो दिन या जाये। मुझे क्या करना चाहिये ?

उस दिन का इंतजार करना चाहिये ? या अभी तलाक देना चाहिये ?

ये भी पढे : पति ने धोखा दिया । अब कीस मुह से पापा के सामने जाऊ ? – My Jivansathi

हमारी सलाह : My husband wants divorce but I can’t

आप कहती हो की पति अच्छे है। मगर गुस्से में घर से निकालने की धमकी देते है। तो तलाक की

भावना आती ही क्यों है। जब तुम्हारा परिवार बड़ा है, देवर ने अपनी बीवियों को तलाक नहीं दिया है,

तो तुम्हें डरने की बिल्कुल ही जरूरत नहीं। हर पति चाहता है, की अपनी पत्नी के घर के सभी सदस्यों से

अच्छे संबंध हो। सब अपनी पत्नी के गुण गाये। उसको सराहे। इसके विपरीत आपकी शिकायत उनको

सुनने को मिलती है। तो वो घरवालों पर रौब जमाने के लिये, और उनको अपनी फॅमिली को मै कितनी

अहमियत देता हु ये भरोसा दिलाने के लिये की वो आपको डांटते है। जैसा की मुझे लगता है, की तलाक

लेने का उनका कोई विचार नहीं है। आप इस मामले में निश्चिन्त रहे। और परिवार के सदस्यों में घुलमिलकर

रहने की कोशिश करो।

और हाँ, अपने पति को अलग रहने के लिये मत उकसाना वरना वो सचमुच आपको तलाक दे सकते है।

ये भी पढे : चेहरे की झुर्रियों को जड़ से ख़त्म करने के घरेलू उपचार

Next ad

Related Articles

Back to top button