पति का गुस्सा बढ़ गया है। घरवाले मुझे दोष देते है।

मेरा नाम कल्पना है। शादीशुदा गृहिणी हु। इन दिनों पति का गुस्सा बढ़ गया है। घरवाले मुझे दोष देते है।

मेरी शादी को अभी कुछ समय ही हुआ है। मेरी जब से मेरी शादी हुई उस दिन से मैंने

अपने पति के व्यवहार में अजीब सा बर्ताव देखा मेरे पति छोटी-छोटी बातों में गुस्सा होने लग जाते है।

पति की इस आदत के कारण सभी घर वाले बहुत परेशान हैं। सबसे ज्यादा मुझे भी बहुत अजीब लगता है।

ऐसा बिहेवियर मेरी शादी के बाद ही हुआ है ऐसा घर वाले बोलते हैं। मुझे भी कभी शादी से पहले ऐसा

उनसे बात करने पर कभी महसूस नहीं हुआ। जिस प्रकार से बात बात पर घर वालों पर बिगड़ जाते हैं।

उनके साथ साथ मुझ पर भी गुस्सा करने लग जाते हैं। मुझसे तो वह कुछ ही समय नाराज रहते हैं और

फिर वापस बोलने लग जाते हैं, लेकिन घरवालों से बहुत टाइम तक हो गुस्सा ही रहते हैं।उनकी इस आदत

से मैं बहुत परेशान हूं। आप ही बताइए क्या करूं मैं, क्योंकि इन सब का जिम्मेदार घरवाले मुझे मानते हैं,

इन सब के चक्कर में मुझे कुछ भी बात समझ नहीं आ रही मैं क्या करूं ?

हमारी सलाह – पति का गुस्सा बढ़ गया है। घरवाले मुझे दोष देते है।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको एक बात पहले ही बता दें कि शादी के बाद यह थोड़ा-थोड़ा

सभी के साथ होता ही है। और इस गुस्से के चक्कर में एक औरत को ही सब झेलना पड़ता है।

अगर उनका आपकी शादी के बाद में ऐसा बर्ताव हुआ है तो आप उनसे बात कीजिए कि वह इस

तरह की हरकतें और बार-बार गुस्सा ना करें क्योंकि घरवालों को लगता है कि शायद आप उन्हें कुछ

कहती हैं इसीलिए वह घर वालों पर गुस्सा करते हैं और सिर्फ दिखावे के लिए आप पर गुस्सा करते हैं।

घरवाले इन सब का जिम्मेदार मुझे मानते हैं आप जब ऑफिस चले जाते हैं उसके बाद घर में घर वालों

के साथ मुझे रहना पड़ता है तो आप इस तरह का बर्ताव और गुस्सा उनके साथ ना करें ताकि आपके

जाने के बाद पीछे से बोलो मुझे कहे।

कुछ दिन बाद शायद स्थिति सुधर जाएगी

नेचुरल सी बात है सबको ऐसा ही लगेगा क्योंकि गुस्सा होने के बाद अगर वह आपसे सही से बात कर

लेते हैं और घर वालों से बात नहीं करते तो घर वालों को एक पॉइंट पर लगेगा ही कि शायद यह सब

आपकी वजह से हो रहा है। इसके अलावा आप अपने घर वालों से भी बात करो पहले वह ज्यादा समय

घर में नहीं होते थे, पढ़ाई से लेकर नौकरी तक का सारा समय जब उन्होंने बाहर ही निकाला है तो घर

वालों को क्या पता है उनके बारे में,  क्या पता उनका यह गुस्सा घरवालों को कभी देखने को नहीं मिला हो,

और आपकी शादी के बाद ही यह सब देखा हो आप जब दोनों के बीच बातचीत करेंगी तो शायद कोई

समाधान आपके बीच में जरूर निकल आएगा। थोड़ा एक लड़की जब शादी करके दूसरे नए घर में आती है

तो सब का व्यवहार ही बदल जाता है क्या पता कुछ आपके ससुराल वालों का व्यवहार आपके पति को

आपके प्रति शायद कुछ अजीब लगाओ इस वजह से वह उनको छोटी-छोटी बातों में  गुस्सा करते हो।

पति को समझाने का प्रयास करो

सबसे ज्यादा अपने पति को ही समझाओ कि इस तरह का बर्ताव सही नहीं होता है। इससे परिवार में झगड़े

आपसी मतभेद हो सकते हैं,तो वह इस तरह की हरकत नहीं करें, और घर परिवार के बीच में छोटी मोटी

बातें चलती रहती है, तो उनको इग्नोर करना सीखें। ताकि झगड़े की कोई संभावना ही ना बने और आदमी

को गुस्सा करने का मौका ना मिले।बस आप सबसे अधिक अपने पति को ही समझाने का प्रयास करें जिससे

वह आसानी से समझ जाएंगे। एक आदमी के गुस्से की वजह से सभी घर वालों को बहुत बुरा लग रहा है,

और बहुत गलत व्यवहार सबके साथ हो रहा है। 

Exit mobile version