मेरा नाम लता है। पति मुझसे बहुत प्यार करते है। उनको मेरे एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बताऊंँ या नहीं ?
आज स्थिति ये हो गई है, की अगर मै उनको नहीं बताऊ, और कभी गलती से उनको पता चल गया तो
उनका भरोसा टूट जाएगा। फिर कभी वो मुझपर यकीन नहीं करेंगे। और अगर उनका मुझपर से भरोसा
उठ गया तो मै कैसे रह पाऊँगी? क्या करू समझ में नहीं आ रहा है। मेरी सहेली बोल रही है, की कुछ
भी मत बताना, कृपया आप ही सलाह दीजिये, की मुझे क्या करना होगा ?
Table of contents
हमारी सलाह : पति मुझसे बहुत प्यार करते है। उनको मेरे एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बताऊंँ या नहीं ?
आपके पति आपसे बहुत प्यार करते हैं। यह तो बहुत अच्छी बात है। आप बहुत भाग्यशाली हैं कि
आपको आपके पति बहुत प्यार करते है। लेकिन आप कह रही हैं कि आपका पहले कोई बॉयफ्रेंड था।
जिसके बारे में आप के पति को बिल्कुल भी नहीं पता।
आप हमसे जवाब चाहते हैं कि आप अपने बॉयफ्रेंड के बारे में अपने पति को बताएंगी या नहीं।
हमारा जवाब है बता दीजिए क्योंकि पति पत्नी के बीच में कभी भी कोई राज नहीं होना चाहिए।
हम आपको बताने के लिए इसलिए कह रहे हैं इसके पीछे बहुत सारे कारण है जो कुछ इस प्रकार है-
किसी भी रिश्ते को दिल से निभाना चाहिए
आपके पति आपसे बहुत प्यार करते हैं।
इसका मतलब यह है कि वह अपने रिश्ते को पूरे दिल से निभा रहे है।
आप भी अपने इस रिश्ते को पूरे दिल से निभाने की कोशिश कीजिए।
आपके द्वारा छुपाया गया एक सच आपके शादीशुदा जीवन को बर्बाद कर सकता है।
यदि आप सच बता देंगी तो आपके पति एक-दो दिन तक आप से नाराज हो सकते है।
फिर बाद में सब ठीक हो जाएगा।
यदि आपका एक्स बॉयफ्रेंड आपके सामने आया तो आपको डरने की जरूरत नहीं होगी।
एक्स के कारण अच्छा खासा रिश्ता टूट जाता है
कई बार लोग अपने वर्तमान रिश्ते के कारण अपने अतीत को नहीं बताते है।
कुछ लोग सच ना बताकर भी ताउम्र एक अच्छी जीवन जी लेते है। लेकिन बहुत सारे लोगों के साथ
ऐसा हुआ है कि उन्होंने अपने अतीत की बातों को अपने पति से या फिर अपनी पत्नी से छुपाया है।
जिसका अंजाम उनको बाद में भुगतना पड़ा है। सच सामने आने के बाद पति पत्नी के बीच में घमासान युद्ध होता है।
दोनों में दूरियां बढ़ जाती है। यहां तक की बात कभी-कभी तलाक तक पहुंच जाती है।
एक झूठ आपकी जिंदगी को बदल सकता है
एक झूठ आपके सभी अच्छे कर्मों को बर्बाद कर देता है।
झूठे यदि अच्छे काम के लिए बोला जाए तो वह सच सच के समान माना जाता है।
यदि आपके पति आपसे बहुत प्यार करते हैं और आप उनसे एक बात छुपाती हैं तो यह झूठ ही हुआ।
एक प्यार करने वाला पति कभी भी बर्दाश्त नहीं कर पाता कि उसकी पत्नि का कोई एक्स था।
लेकिन यदि आपके प्यार में शक्ति है। सच्चाई है तो आप के पति आप पर जरूर विश्वास करेंगे।
यदि आप अपने मुंह से सच बताएंगी तो आपका रिश्ता नहीं टूटेगा। यदि कभी भी आपके पति को किसी
और से पता चला आपके एक्स के बारे में तो वह आपको झूठी, मक्कार समझेंगे।
यहां तक सारा रिश्ता आपसे 1 मिनट में बिना कुछ जाने समझे तोड़ देंगे।
अपने आप पर भरोसा रख कर सच को बता दीजिए
यदि आपको अपने आप पर भरोसा है कि आप सच्ची हैं और आपका अपने एक्स के साथ कोई नाता नहीं है।
तो आप बेफिक्र होकर सच्चाई अपने पति को बता दीजिए।
इससे आपके पति का आपके ऊपर विश्वास और गहरा हो जाएगा।
हर रिश्ते में प्यार और विश्वास बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। आपके रिश्ते में प्यार तो पहले से ही है
और अब सच बता कर आप अपने रिश्ते में विश्वास को और मजबूत कर लीजिए।
यदि आपको फिर भी लग रहा है कि आप अपने पति को सच नहीं बताना चाहती हैं।
तो यह आपके ऊपर है। यदि आप भविष्य में अपने एक्स की सच्चाई सामने आने पर अपने रिश्ते को
संभालने की क्षमता रख सकती हैं तो अभी मत बताइए। लेकिन यदि क्षमता नहीं रख सकती हैं।
तो सच पहले ही बता दीजिए। ताकि बात आगे चलकर बिगड़े नहीं और आप एक सुखी एवं स्वस्थ जीवन
मरते दम तक जी पाएं।