मै 55 साल की महिला हु। हमारी फॅमिली में मै, पति, बेटा और बहु ऐसे 4 लोग है। disrespectful daughter in law
मेरे पति रिटायर्ड टीचर है। बेटे की शादी को 2 साल हो गए है। फ़ेसबुक पर बेटे और छिछोरी बहु
की पहचान हो गई थी। बेटे की इच्छानुसार उसकी शादी हमने करा दि थी।
अब समस्या ये है की शादी को 2 साल होने के बाद भी बहु घर का कुछ काम नहीं करती।
सारा दिन मोबाइल पर ही रहती है। हमसे बात करना उसको पसंद नहीं है। बस वह और उसका पति
घर में हम लोग भी रहते है इसका ध्यान नहीं रखती। एक बार तो ससुर से भी उल्टी बात कर रही थी।
मेरा बेटा तो जोरू का गुलाम बन गया है। उसको समझाने की कोशिश भी बेकार गई। वह हमको
ही दोष देता है। बहु को समझाने जाती हु तो वह मायके जाने की धमकी देती है। बहुत परेशान हु।
मुझे कीस तरह हालात संभालने चाहिये ? बहु को कैसे सुधारू ? कोई हल हो तो बताईए।
ये भी पढे :मुझे सोशल-मीडिया से दूर रखते है। सांस-ससुर पुराने खयालातवाले है । – (myjivansathi.com)
हमारी सलाह :
हर सांस और बहु में एक पीढ़ी का आंतर होता है। और आप की बातों से यह भी पता चलता है की ,
आपके बेटे को उसके व्यवहार पर कोई आपत्ति नहीं है। कहीं ऐसा तो नहीं की आप ही उनको समझने में
असफल रही हो ? हर पीढ़ी के अपने कुछ उसूल होते है। आप अपने उसूल बहु पर लादना चाहती है
इसलिए वह आपसे दूर रहने के लिये मायके जाने की धमकी दे रही हो ? disrespectful daughter in law
रही बात आपके बेटे की। अगर आपकी कोई गलती उसको दिखती भी है, फिर भी आप का अनादर ना हो
इसलिए वह आपको कुछ समझा नहीं सकता। ऐसा भी हुआ होगा की, उसने आपको समझाने की कोशिश की होगी
आपने उसको जोरू का गुलाम समझ लिया हो।
अगर आप सचमुच चाहती है, की बहु से आपके रिश्ते अच्छे हो, तो सकारात्मक सोचे और प्यार से व्यवहार करें।
जब आप दिल से उसको प्यार करेगी, बहु के मन में भी आपके लिये अपनत्व की भावना पैदा होगी।