नमस्कार मेरा नाम सुनीता है। मेरी शादी को 5 साल हो गए हैं। मेरा ससुराल बहुत अच्छा है। मेरे सांस-ससुर मुझे बिल्कुल अपनी बेटी जैसा ही ट्रीट करते हैं। लेकिन मेरी जो ननंद है ना। वह बहुत बुरी है वह हमेशा मेरे पीछे पड़ी रहती हैं। वैसे तो उनकी शादी हो चुकी है लेकिन उन्होंने का पति घर जमाई है इसलिए वह और उनके पति हमारे साथ ही रहते हैं उनके पति बहुत सीधे-साधे हैं लेकिन वह बिल्कुल भी सीधी नहीं है। मुझे उनके हरकतों के विषय में अपने सांस- ससुर को बताना चाहिए या नहीं? ताकि ननंद सुधर सकें। क्या कहते हैं आप? अगर ससुराल में सास और ननद परेशान करें तो लड़की को क्या करना चाहिये
Table of contents
हमारी सलाह : ससुराल में ननद परेशान करें तो लड़की को क्या करना चाहिये ?
सुनीता जी आपकी बातों को सुनकर तो ऐसा ही लग रहा है कि आपके ससुराल में आपके सांस-ससुर, आप और आपके पति, आपकी ननद एवं उनके पति ही रहते हैं। छोटा सा ही तो परिवार है आप सबका लेकिन आप की ननंद के वजह से आपके जीवन में बहुत सारी दुविधा उत्पन्न हो रही है। यह सुनकर हमें भी बहुत बुरा लग रहा हैं।
लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके ननंद की इस हरकत को सुधारा जा सकता है। इसके लिए आपको थोड़ा सा प्रयत्न करना पड़ेगा।
ननद को वश में करने के उपाय
आप जितना सहेंगे उतना ही आपके ऊपर आप की ननंद अत्याचार करेगी। यदि आप अपनी ननद के अत्याचार से बचना चाहती हैं। तो उन्हें सुधारने के लिए कह दीजिए। उनसे कहिए कि यह परिवार आपका ससुराल भी है और आपका मायका भी है। जैसे वह यहां रहती है वैसे ही आप यहां पर रहती हैं। दोनों में कोई फर्क नहीं है तो फिर आप की ननंद आपसे जल्दी क्यों हैं? यह सवाल अपनी ननंद से जरुर पूछिएगा और उन्हें सुधारने का मौका भी दीजिएगा।
ननंद अगर हरकतों से बाज ना आएं तो उन्हें सबक जरूर सिखाइएगा
देखिए व्यक्ति यदि गलती से किसी को चोट पहुंचाता है। तो वह अलग बात है। लेकिन यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को जानबूझकर चोट पहुंचाने की कोशिश करता है। तो उसकी गलती को गलती नहीं कहते हैं।
ठीक वैसे ही आप की ननंद जो आपके साथ काम कर रही है। वह उस काम को जानबूझकर कर रही है। इसलिए उसे माफी नहीं बल्कि उसे उसके तरीके से जवाब दीजिए ताकि वह सुधर जाएं।
जब आप अपनी ननद के हरकतों का जवाब देना शुरू करेंगी। तब आपकी ननंद का होश उड़ जाएंगा। उन्हें आपसे डर लगेगा और वह गलतियां वह कभी नहीं करेंगी।
अंत में अपने सांस-ससुर को अपने ननंद के विषय में बताएं
आपके द्वारा किया गया सभी उपाय यदि फेल हो रहा है। तो ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपने सांस-ससुर के सामने अपनी ननद का असली चेहरा लाना है और इसके लिए सबसे पहले आप को उनके बारे में जो भी सच्चाई है।
आप सबसे पहले अपने सांस-ससुर से ननद के बारे में बताएं। यदि वह उस बात पर यकीन करें तो अच्छी बात है। यदि वह आपकी बातों पर यकीन ना करें। तो कहीं से भी प्रमाण एकत्र कर अपने सांस एवं ससुर को दिखाइए। ताकि उन्हें यकीन हो जाएं कि आप जो कह रही है, वह सच है।

किसी भी लड़की को कैसे अपनी ओर आकर्षित करे? 5 सफल तरीके
पत्नी की भावनाओं को कैसे समझें
शादी से पहले शारीरिक संबंध: क्या सही क्या गलत?
क्या पत्नी को शादी के बाद अपने पुराने प्यार के बारे में बताना चाहिए? 💑❤️🩹
शादी के बाद पति पत्नी से डरते क्यों हैं? Why Are Husbands Afraid of Their Wives After Marriage? – A Deep Analysis
शादी से पहले पता चले कि आपकी होने वाली पत्नी का पास्ट कॉम्प्लिकेटेड है? क्या करें? 🤔💭
शादी के बाद लड़की को नहीं करनी चाहिए ये 3 गंभीर गलतियां
जब पत्नी, पति की बेइज्जती करे, तो पति को क्या करना चाहिए?
पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े कैसे खत्म करें?
पति-पत्नी के बीच में कोई ना कोई झगड़ा होता रहता है तो उनको क्या करना चाहिए?
जब बीवी का मूड हो खराब, तो पति अपनाएं ये रामबाण उपाय!
विवाह के बाद बीवी बदचलन हो जाए तो क्या करना चाहिए?
पति मेरी छोटी बहन के साथ रिलेशन में है। क्या करू?
पत्नी बार-बार झगड़ा करे तो क्या करें?
लड़की प्यार करती है या सिर्फ दोस्ती? कैसे समझें?
पड़ोस की भाभी को कैसे पटाएं?
पति का दोस्त मुझसे फिजिकल रिलेशन बनाना चाहता है। क्या करू?
लड़की पटाने के 5 सीक्रेट! किसी को मत बताना
सिर्फ नजरों से लड़की कैसे पटायें? 5 कामयाब तरीके।
बिना जान पहचान वाली लड़की को इंप्रेस करने के 3 तरीके
बहन की बेस्ट फ्रेंड को कैसे आकर्षित करें
धोखा देनेवाली गर्लफ्रेंड को कैसे समझायें
क्या मुझे तलाक लेना चाहिए? मेरे पति के अफेयर का सामना करते हुए
अगर आपके पति ने दिया है आपको धोखा, तो उठाएं ये कदम
बदचलन स्त्री से बचना चाहों तो ये चार बातें जरूर याद कर लेना
मेरे पति का चक्कर मेरी बहन से है. मैं क्या करूं?
आजकल लड़कियां इश्क किसी से करती हैं और शादी अन्य से, ऐसा क्यों
WhatsApp पर किसी लड़की को प्रभावित करने के स्टेप-बाय-स्टेप तरीके
लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में कौन सी 5 गलतियाँ कर बैठते है लड़के?
कोई लड़की गर्लफ्रेंड बनने को तैयार ही नहीं। ऐसे में क्या करना चाहिए?