मै एक पढीलिखी शादीशुदा महिला हु। मुझे एक बेटी है। मेरी शादी को 3 साल हो चुके है। पति मुझपर शक करता है ।
मेरा पति बहुत शराब पिता है। शक करता है और मुझे मारता भी है। वह 10 वी फेल है। मैने एम कॉम किया है।
मै शादी से पहले नौकरी करती थी। मगर शादी के बाद नौकरी छोड़ दी। मेरी अरैन्ज मेरिज है।
शादी से पहले मै एक युवक को बहुत चाहती थी। उसकी बीवी शादी के बाद 1 महीने में ही
उसको छोड़ कर गई है। वापस नहीं आना चाहती। वह युवक मुझे बोल रहा है, की हम दोनों
शादी करते है। अपने शराबी पति से तुम्हें छुटकारा मिलेगा। वह मेरी बच्ची को भी स्वीकार करने
के लिये तैयार है। मगर न जाने कैसे ये बात मेरे पति को पता चली तब से, वह मुझे बार बार
अपमानित करता है। सबके सामने मारपीट भी करता है। मेरी इज्जत की धज्जिया उड़ाता है।
ऐसी हालत में मुझे क्या करना चाहिये ? क्या मुझे दूसरी शादी कर लेनी चाहिये ? या नहीं ?
ये भी पढे : पतिको मुझमें दिलचस्पी नहीं रही। शादी के बाद वह बदल गया
हमारी सलाह : पति मुझपर शक करता है
आप का जीवन सचमुच दुखभरा है। क्या आपके पति की शराब छुड़ाई नहीं जा सकती ? अगर
शराब छूटने के बाद आपके संबंध बेहतर होने की संभावना है, तो शराब छुड़ाने का प्रयास करें।
सबकुछ अपने आप ठीक हो जाएगा। उस युवक की बीवी उसको छोड़कर क्यों चली गई इसका
पता लगाने की कोशिश करे। वरना ना घर का न घाट का ऐसी अवस्था हो जाएगी। अगर पति
आपके ऊपर इल्जाम लगाता है, उसमें जरा भी सच्चाई हो, तो खुद में बदलाव लाने की कोशिश
करें। वरना कोई भी पति अपनी पत्नी का बुरा वर्तन सहन नहीं कर सकता।
अपने माँ बाप से बात करें। उनकी क्या सलाह है, उसका भी विचार करें। वो हमेशा आपकी
भलाई के बारे में ही सोचेंगे। तो जो भी कदम उठाना है, सोच समझकर, माँ बाप की सलाह से
ही करें।
ये भी पढे : हम मंदिर की परिक्रमा क्यों लगाते है?