मेरा नाम प्रीति है। मै शादीशुदा और एक बच्चे की माँ हु। धनप्राप्ति के आसान उपाय जानना चाहती हु।
लॉकडाउन की वजह से मेरे पति 2 साल से बेरोजगार है। अब इंटरव्यू के लिये जाने से
डरते है। मै अकेली घर नहीं संभाल सकती। मै आसपडोस के लोगों को टिफिन देती हु, जिससे
मेरा घर चल रहा है। पहले से जो कर्ज का बोझ है, वह बढ़ रहा है।आमदनी का कोई विकल्प नहीं।
बैंक वाले बार बार परेशान करते है। हर बार कोई न कोई पैसे के लिये घर आता है।मै बहुत परेशान
हु। मुझे समझ में नहीं आ रहा, की कैसे इस गरीबी से बाहर निकलू। कोई ज्योतिषशास्त्रीय उपाय
हो तो बताइये। मै जिंदगीभर आपके उपकार नहीं भूलूँगी।
ये भी पढे ऐसी स्त्रीयों से बचकर ही रहना वरना बरबाद हो जाओगे। – My Jivansathi
हमारी सलाह : धनप्राप्ति के आसान उपाय
आप काफी बुरी स्थिति से गुजर रही है प्रीति जी। पैसा आज के जमाने में हम सभी का जरूरत
बन चुका है। पैसा है तो सब कुछ है और अगर पैसा ना हो तो व्यक्ति की कोई अहमियत नहीं
रह जाती है। पैसे से ही हम अपने सभी जरूरतों को पूरा कर पाते हैं।पैसा हर व्यक्ति के जीवन
में बहुत खास होता है। जरा सोचिए अगर पैसा ना हो तो व्यक्ति कितना परेशान हो जाता है
और यदि हम आपको धन संपत्ति प्राप्त करने का टोटका बता दे तो आप कैसा महसूस करेंगे?
शायद आपका जवाब होगा कि बहुत अच्छा। तो देर ना करते हुए हम आपको आज पैसे को
कैसे प्राप्त करेंगे इस टोटके के बारे में बताने वाले हैं।
पीपल के वृक्ष के समक्ष दिया जलाएं-
- यदि आपके घर के आसपास कोई पीपल का वृक्ष है तो उस वृक्ष के पास शनिवार के दिन घी
- का दीपक जरूर जलाएं और साथ ही सुगंधित अगरबत्ती को भी जलाएं। ऐसी मान्यता है एवं
- कहा भी जाता है कि पीपल के वृक्ष के पास देवता निवास करते हैं। यदि मनुष्य वहां पर दीपक
- जलाते हैं और अपनी मन की कोई इच्छा वहां प्रकट करते हैं तो उनकी मनोकामना पूरी होती है।
धनप्राप्ति के लिये तेज पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखें-
गुरुवार के दिन एक तेजपत्ता लीजिए और उस तेज पत्ते के सीधे हिस्से में अपनी किसी इच्छा
के बारे में लिखें। दूसरे हिस्से में थैंक्यू * 3 लिखिए। अब उस तेज पत्ते को जलाइए और उसके
राख को अपने घर के बाहर फूंक मारकर उड़ा दीजिए। देखिएगा आपको जल्द है पैसों से
संबंधित कुछ शुभ सूचना मिलेगी।
इनको भी सलाह की जरूरत है पति की भाभी से घनिष्टता है। गुपचुप बात करते हुये कई बार मैने देखा है। – (myjivansathi.com)
घर की दहलीज की साफ सफाई से होती है धनप्राप्ति
सदियों से ही मान्यता है कि सुबह उठकर अपने घर की दहलीज को साफ सुथरा रखना चाहिए
क्योंकि कहां जाता है कि माता लक्ष्मी भी उसी घर में प्रवेश करती हैं जो घर साफ सुंदर होता है।
धन की देवी के रूप में माता लक्ष्मी को जाना चाहता है यदि आप अपने घर की साफ सफाई भी
अच्छे से करेंगे तो आपके घर में धन की बरसात होगी।
गाय को गुड़ की रोटी खिलाएं-
गुरुवार के दिन शाम के समय गाय को गुड़ एवं आटे से बना हुआ रोटी बनाकर खिलाएं।गाय
को गुड़ की रोटी गुरुवार के दिन खिलाने से दरिद्रता खत्म होती है और घर में धन की वर्षा होती
हैं। यदि पत्ते गुरुवार को गुड़ के रोटी खिलाएंगे तो आपके साथ साथ आपके आने वाले कई पीढ़ी
भी पैसों के लिए कभी नहीं तरसेगी।
तिजोरी के पास उल्लू की तस्वीर रखें- धनप्राप्ति के आसान उपाय
यदि आप पैसे को अपनी और आकर्षित करना चाहते हैं, तो आप अपने घर के तिजोरी में जहां
पैसा रखते हैं। वहां पर उल्लू का एक चित्र लाकर रख दीजिए और उसकी पूजा रोज कीजिए।
माता लक्ष्मी का वाहन होता है उल्लू और यदि आप उसे प्रसन्न करेंगे तो माता लक्ष्मी भी आप पर प्रसन्न होगी।
ये भी पढे महिलायें क्यों रखती है श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत ? क्या है नियम ?
बेसन के लड्डू अर्पित कीजिए और धनवान बन जाइए
बुधवार के दिन भगवान श्रीगणेश को बेसन के लड्डू का भोग लगाइए। ऐसा करने से भी मनुष्य
को धन की प्राप्ति होती है।
यह है वह उपाय जिसे अपनाकर कोई भी मनुष्य धन को अपनी और आकर्षित कर सकता है
और पैसों की समस्या से मुक्ति पा सकता है।