निजी सीक्रेटरिलेशनशीपशादी विवाहसंबंधसलाह / मार्गदर्शन

4 साल से मै रिलेशनशिप में हु । वह मुझपर नियंत्रण चाहता है। he want to control me

मेरा नाम माधवी है। मै अपनी पहचान नहीं दिखाना चाहती। मै रिलेशनशिप में हु

प्लीज मेरा ईमेल और मोबाइल नंबर मत दिखाइए। मै पिछले 4 साल से आईटी कंपनी में नौकरी करती हु।

एक कलीग और मै बहुत अच्छे दोस्त बन गए। अचानक उसपर कुछ इल्जाम लगाकर कंपनी ने

उसको निकाल दिया। मगर वीक एंड में हम घूमते , शॉपिंग करते और मूवी देखते थे। जब मेरे घरवाले

मेरी शादी की बात उछालने लगे, तो मैंने उसके बारे में घर में बता दिया। घरवाले भी मान गए।

उसने भी अपने घरवालों को बताया, और हमारी शादी तय हुई।

2 महीने बाद हमारी शादी है। और यहाँ से असली समस्या शुरू हो जाती है। अब वह अपेक्षा करता है,

की मै क्या कर रही हु, किसके साथ हु, कहा खान खाया इसकी सारी जानकारी उसको हर घंटे दु।

मेरे ऑफिसवाले कुछ कलीग से मिलने और बात करने के लिये उसने मना किया है। रात को 10

बजे मेरा मोबाइल switched off करना पड़ता है। और इसी तरह के इतने सारे बंधन है, की आजतक

मेरे पापा ने भी कभी मुझपर नहीं लादे। मै बहुत चिंतित हु। अगर शादी के बाद भी मुझे इतने प्रेशर में

रखे तो कैसे चलेगा ? मै रिलेशनशिप में हु

कृपया मुझे सही सलाह दीजिए। क्या मुझे ये शादी करनी चाहिये ?

ये भी पढे :ऐसी शादी मंजूर नहीं । इस तरह के संबंध कितने दिन छुपे रहेंगे ?

हमारा सुझाव :he want to control me

शायद आपका दोस्त ईर्ष्यालु है। और आपपर नियंत्रण चाहता है। ऐसी शादी कीस काम की जो

एकदूसरे पर हावी हो। बेशक आप उससे संबंध तोड़ दें। मै ग्यारंटी देती हु, इसके साथ शादी करके

100% पछताओगी। किसी को बदलना आसान नहीं है, तो ‘वह भविष्य में बदलेगा ‘ ऐसे भ्रम में मत रहना।

अगर वह तुम्हें नियंत्रित करना चाहता है तो दरअसल यह सूचित करता है, की उसे तुमपर भरोसा नहीं है।

रिश्ता सहज होना चाहिये। वह एक सनकी इंसान है। अपने परिवार को सबकुछ बता दो। और उससे रिश्ता

हमेशा के लिये तोड़ दो। भले ही तुम्हें कुछ दिन बुरा लगे। मगर अपने आप को दूसरों द्वारा नियंत्रित होने

से बचाए। आत्मसम्मान की बली मत दो।

Next ad

Related Articles

Back to top button