टेक्नोलॉजीतनावरिलेशनशीपसंबंध

भाभी की हरकते मै भूल नहीं पाती। भैया को बताऊँगी तो बवाल हो जाएगा।

मेरी माँ बचपन में ही गुजर गई है। हमें पापा ने ही पाला पोसा बड़ा किया। भाभी की हरकते मै भूल नहीं पाती।

भैया नौकरी करता है। मै पढ़ाई कर रही हु। पापा को पेंशन शुरू है। सबकुछ ठीक चल रहा था।

3 साल पहले भाई की शादी हो गई। भाभी का स्वभाव बिल्कुल ठीक नहीं है। भैया काम पर जाने के

बाद दिन भर व्हाट्सप्प पर ही रहती है। मुझे बात बात पर टोकती रहती है। पड़ोसियों, रिश्तेदारों के

सामने मुझे अपमानित करती है। मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करती है। भाभी की हरकते मै भूल नहीं पाती।

भैया को बताऊँगी तो बवाल हो जाएगा। इसलिए उसको नहीं बताती। उससे बात करने का मेरा

दिल ही नहीं करता। लेकिन हर समय साथ रहने के बावजूद मै उसकी हरकतों को नजरंदाज नहीं कर

सकती। मुझे बहुत गुस्सा आता है। आप ही बताए, मै क्या करू ?

ये भी पढे स्त्रियाें में पुरुषों से ज्यादा होती हैं ये इच्छाएं , मगर वो कभी बताती नहीं – My Jivansathi

हमारी सलाह : भाभी की हरकते मै भूल नहीं पाती।

किसी भी परिवार में सबकी सोच एक जैसी नहीं रहती। आप आत्मनिर्भर हो जाए। तो आपको भैया की

सैलरी पर depend नहीं रहना पड़ेगा। जरा सोचो, की क्या तुम भी भाभी का अपमान करती हो ?

अगर तुम भी भाभी को वैसी ही नजर से देखोगी, तो आपकी कभी भी बनेगी नहीं। हमेशा झगड़े होते

ही रहेंगे। प्यार दो, प्यार लो ऐसा ये मामला रहता है। वैसे भी अब तुम्हारी शादी होने के बाद तुम अलग

हो ही जाओगी। तो इतना ज्यादा सोचने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। एक बार आत्मनिर्भर बन जाओ।

फिर देखो, भाभी के स्वभाव में बहुत बदलाव या जाएगा।

रही बात व्हाट्सप्प की, तो आजकल सोशल मीडिया पर सभी लोग active है। आप भी व्हाट्सप्प के बिना

एक सप्ताह तक नहीं रुक सकती। हर किसी का अपना अपना टाइमपास का तरीका होता है।

ये भी पढे 6 महीने पहले गर्भनिरोधक गोली खाई थी। तब से अनियमित मासिकधर्म की समस्या है। (gharelunuske.com)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close

Adblock Detected

Please remove adblocker