शादी से पहले मै टिकटॉकर थी। घरवाले यूट्यूब चैनल का विरोध कर रहे है।
मै शादीशुदा महिला हु। मेरा अरैन्ज मैरिज है। नौकरी नहीं करती हु। घरवाले यूट्यूब चैनल का विरोध कर रहे है।
मेरे पति नौकरी करते है। सांस और ससुर खेती करते है। घर में एक तलाकशुदा ननद और एक बेटा है।
सबका आपसी तालमेल अच्छा है। सभी ने मुझे अपना लिया है। मै चाहती हु, की अपना यूट्यूब चैनल शुरू
करू। उसमें shorts अच्छे चल रहे है। घर बैठे मनपसंद काम और उसके दाम भी मिलेंगे। अब तो शॉर्ट्स
के लिये भी पैसे मिलते है। मगर मेरे घरवालों को मेरा सोशल मीडिया पर आना पसंद नहीं।
पति को भी लगता है, की इससे रिश्तेदार हमारी निंदा करेंगे। दोस्तों में उनकी फजीहत होगी। और गाव
में लोग चर्चा करेंगे। हम एक छोटेसे गाव में रहते है।शहर में सबकुछ चलता है, मगर गाव में लोगों को
ये बिल्कुल पसंद नहीं आता। मुझे बताइए की ऐसी परिस्थिति में मुझे क्या करना चाहिये ?
ये भी पढे : गरीब विधवा हु। बहुत खुजली होती है। क्या करू ? – Gharelu Nuske घरेलू इलाज
हमारी सलाह : घरवाले यूट्यूब चैनल का विरोध कर रहे है।
छोटे गाव में भी लोग advance हो गये है। मगर आपके घरवाले थोडेसे सोशल मीडिया के पक्ष में
नहीं है। आप कीस टाइप के विडिओ बनाना चाहती हो ? शायद उनको आपके कंटेन्ट पर भरोसा नहीं है।
वो नहीं चाहते की गलती या भूल से भी आपके द्वारा ऐसी कोई गलती हो, जिसके कारण उन्हे
शर्मिंदा होना पड़े। आपकी शादी लगता है, अभी अभी हुई है। आपके बारे में ठीक से ये लोग जानते
भी नहीं है। कुछ दिन इंतजार करो। उनका दिल जीतो। उनको यकीन दिलाओ की तुम जो भी करोगी,
उनकी शान में गुस्ताखी नहीं होने दोगी। और धीरे धीरे उनको मनाने की कोशिश करो।
आप यदि कुकिंग जैसे विषय के video बनाओगी तो अब भी घरवाले विरोध नहीं करेंगे। इस बारे में
भी बात करके देखो। यकीनन कुछ दिनों में वो मान जाएंगे। और आप मनपसंद यूट्यूब चैनल शुरू
करके पैसे भी कमा सकती हो।
शायद आपके सलाह की इनको जरूरत है गृहिणी हु।मोबाइल से पैसा कमाना चाहती हु। affiliate marketing work for women (myjivansathi.com)