मै शादीशुदा गृहिणी और 2 बच्चों की माँ हु। 12 साल का बेटा,10 की बेटी है। माहौल खराब हो गया
मेरे पति नौकरी करते है। मैने बच्चों के देखभाल के लिए नौकरी छोड़ दी है। सबकुछ ठीक चल रहा था।
मगर इस लॉकडाउन के दरम्यान हम गाव चले गए। दादा दादी के लाड़ प्यार से बच्चे बिगड़ गए है।
मेरे पति भी work from home करने लगे। और घर का सारा माहौल बिगड़ गया है। बच्चे रात 2-3 बजे
तक सोते नहीं है। और दोपहर से पहले उठते नहीं। पढ़ाई पर उनका ध्यान नहीं रहा। दिनभर मोबाइल में
लगे रहते है। मेरी बात बिल्कुल नहीं सुनते। मेरे पति तो बेड से बाहर निकलते ही नहीं। लैपटॉप लेकर अपनी
दुनिया में खो जाते है। मुझे उनकी हेल्थ की बहुत फिक्र हो रही है। क्या करू ?
आपके सलाह की शायद इनको जरूरत है Loans चुकानेवाला पति चाहिये । विधवा महिला की दुखभरी कहानी – My Jivansathi
हमारी सलाह : माहौल खराब हो गया
इस लॉकडाउन के चलते सभी की दिनचर्या अस्तव्यस्त हो चुकी है। मेरे घर में भी कुछ ऐसा ही
माहौल है। चिंता छोड़ दो। कुछ दिन की बात है। सबकुछ अपनेआप ठीक हो जाएगा। जैसे ही
स्कूल शुरू हो जाएंगे, बच्चों का shedule पहले जैसा हो जाएगा। और आपके पति भी पहले की
तरह ऑफिस में जाकर काम करना शुरू करेंगे।
ये भी पढे कोई लड़का मुझे प्रपोज नहीं करता। मेरे पसीने से बदबू क्यों आती है ? – (gharelunuske.com)