निजी सीक्रेटलाईफ स्टाइलशादी विवाहसंबंध

घरवाले तलाकशुदा लड़केसे मेरी शादी करा रहे है, मै कुवारा लड़का चाहती हु।

घरवाले तलाकशुदा लड़केसे मेरी शादी करा रहे है, मै कुवारा लड़का चाहती हु जिसकी शादी नहीं हुई।

जिससे मेरी शादी कराने जा रहे हैं, वह पैसेवाला है। करोड़ों की जायदाद है। पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी।

उसकी बीवी एक महीने में ही चली गई, वापस आयी ही नहीं। ये लोग उसपर ये इल्जाम लगा रहे है, की उसका

चरित्र अच्छा नहीं था। बुजुर्गों को सम्मान नहीं देती थी। इसलिए उनको अब एक सुशील गरीब लड़की से शादी

करनी है। और कुछ रिश्तेदार मेरे पापा को समझा रहे है, की लड़की अच्छे घर में जाएगी। वरना जिंदगीभर जैसे

तुम गरीबी में रहे, वैसे लड़की को भी रहना पड़ेगा।

शायद ही दुनिया में ऐसा कोई पिता हो, जो लड़की का भला न चाहता हो। मगर मुझे तलकशुदा से शादी करना

अच्छा नहीं लग रहा। मेरी सहेलीया मेरे बारे में क्या सोचेगी? ये भी लगता है, की हो सकता है, की उसकी पूर्व पत्नी

पर वो झुटा इल्जाम भी लगा रहे हो। वैसे ही मुझे भी बाद में बेदखल कर दें। तो मेरा क्या होगा ?

क्या करू समझ नहीं रहा। आप समझाइए

ये पढ़ा क्या ? विधवा हु। नए मंगेतर की पूर्व पत्नी ने आत्महत्या की थी। उनसे शादी करू या नहीं? – (myjivansathi.com)

हमारी सलाह : घरवाले तलाकशुदा लड़केसे मेरी शादी करा रहे है


आपके घर वाले आपकी शादी किसी तलाकशुदा आदमी से करा रहे हैं,

यह सुनकर हमें बहुत बुरा लग रहा है। लेकिन हम आपकी मदद जरूर करेंगे।

अपने घरवालों को समझाइए


यदि आप रिश्ते से खुश नहीं है और आप शादी से इंकार करना चाहती हैं,

तो सबसे पहले अपने घर वालों को मनाने की कोशिश कीजिए।

उन्हें समझाइए कि आप शादी तो करना चाहती हैं लेकिन किसी तलाक शुदा से नहीं।

आप जिस तरह के लड़के से शादी करना चाहती हैं। उसके विषय में आप अपने घर वालों से बात कीजिए।

मां-पापा को ना करने का कारण भी दिजिए


शादी एक बहुत ही पवित्र बंधन होता है और आपके माता पिता किसे तलाकशुदा व्यक्ति से

आपकी शादी करवा रहे हैं। आप अपने माता-पिता को इस शादी के लिए मना करने के कई

सारे कारण बता सकती हैं। जैसे-

आप अपने माता-पिता से कहिए कि आप किसी की दूसरी पत्नी बनकर नहीं रहना चाहती।

आप किसी ऐसे इंसान से शादी करना चाहती है, जिसने पहले कभी किसी से शादी नहीं किया।

यह जिंदगी आपकी है और आप शादी किसी के दबाव में आकर नहीं करना चाहती या

किसी ऐसे इंसान को अपना पति नहीं बनाना चाहती जो तलाकशुदा है।

माता-पिता से कहिए कहीं और रिश्ता जोड़ने के लिए


यदि आपके माता- पिता आप से नाराज भी हो, फिर भी आप उनसे कहिए कि आप शादी तो करना चाहती हैं।

 लेकिन आप किसे तलाक शुदा इंसान के साथ अपनी पूरी जिंदगी नहीं बिताना चाहती।

उनसे कहिए कि जब कोई पुरानी चीज एक बार टूट जाती है, तो उसे जोड़ने से भी वह फिर से पहले जैसा नहीं होता।

ठीक वैसे ही एक तलाकशुदा व्यक्ति भी एक बिन शादी वाले व्यक्ति जैसा नहीं बन सकता।

आपके भी कुछ अरमान हैं, आपके भी कुछ सपने हैं जो आपने खुद अपनी शादी के लिए देखा है। 

अपने माता पिता से कहिए कि यदि ऐसे मुश्किल परिस्थिति में वह आपका साथ नहीं देंगे तो और कौन देगा?

यदि माता-पिता ना सुने तो घर छोड़ दीजिए


यदि फिर भी आपके माता-पिता अपनी जिद पर अड़े रहेंगे कि नहीं तुमको वही शादी करना है,

जहां हम चाहते हैं। तो आप साफ कह दीजिए कि आप यह शादी नहीं करेंगी।

यदि आपके माता-पिता आप को जबरदस्ती शादी के लिए मजबूर करेंगे तो आप घर छोड़ दीजिए। 

घर छोड़कर किसी सुरक्षित जगह पर चले जाइए। किसी महिला संस्था में चली जाइए

और कुछ दिन वहां रहकर फिर घर वापस आइए।

या फिर किसी अच्छे दोस्त के घर चले जाइए और वहां एक-दो हफ्ते रहकर फिर अपने घर वापस आइए।

घर आने के बाद भी यदि आपके माता-पिता अपने जिद पर अड़े रहेंगे तो उनसे कह दिजिए की

यह जिंदगी आपकी है और शादी आप अपनी मर्जी से ही करेंगी।

हो सकता है आपके माता-पिता आपके इस बात के कारण आपसे कभी भी बात नहीं करें

या फिर आपको ही घर से बाहर निकाल दे।

तो भी आप डरिए  नहीं जिंदगी में शादी ही सब कुछ नहीं होता।

 आप अपने भविष्य को सुधारने में लग जाइए। खुद को उस लायक बनाइए जिस लायक बनने

के बाद आपके सामने लड़कों की लाइन लग जाएगी।

फिर देखिएगा आपके माता-पिता आपसे बहुत खुश होंगे और आपका विवाह उसी जगह करवाएंगे

जहां पर आप चाहती है।

Related Articles

Back to top button
मर जाएगी मगर तुम्हें कभी नहीं छोड़ेगी कोई भी स्त्री सफल पति-पत्नी संबंध ऐसे बनायें लड़की देती है ये संकेत जब वह तुमसे संबंध बनाने को इच्छुक होती है। बस में लड़कियों के लिए 5 सुरक्षा टिप्स कॉलेज की लड़की गूगल पर चुपके से क्या सर्च करती है?