किस्मत बदलने में नहीं लगेगी देर। कृष्ण जन्माष्टमी के टोटके

अगर आप धनलाभ, संतानसुख पाना चाहते है, तो इस कृष्ण जन्माष्टमी के टोटके जान लीजिए

इस साल जन्माष्टमी 2021 सोमवार, 30 अगस्त, 2021 को मनाई जाएगी। कृष्ण जन्माष्टमी,

जिसे जन्माष्टमी या गोकुलाष्टमी या कृष्णष्टमी के रूप में भी जाना जाता है, यह एक वार्षिक हिंदू त्योहार है

जो भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण की जयंती का प्रतीक है। जन्माष्टमी के अगले दिन

लोग दही हांडी का त्योहार मनाते हैं। इस दिन व्रत, पूजा करते है।

Krishna Janmashtami कृष्ण जन्माष्टमी के टोटके

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन, भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण के भक्त पूरे दिन उपवास रखते हैं और अगले

दिन जब रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि समाप्त हो जाती है या दोनों में से कोई एक तिथि समाप्त

हो जाती है, तो इसे छोड़ दिया जाता है।आईए जानते है, की ये व्रत करने से क्या लाभ होते है

पैसों की तंगी दूर करने के लिये क्या उपाय कृष्णजन्माष्टमी पर कीये जाते है ?

अगर आप धनप्राप्ति चाहते है, पैसों की तंगी है, तो ये उपाय जन्माष्टमी के दिन करेंगे तो आपको लाभ
होगा। इस दिन आप एक गाय घर ले आइए। अगर ये आपके लिये संभव नहीं है, तो गाय और बछड़े की
मूर्ति ले आए। और रोज उसकी पूजा करें। यही उपाय संतान की प्राप्ति के लिये भी बहुत असरदार है।

निःसंतान दंपतियों को संतान सुख की प्राप्ति के लिये क्या उपाय कृष्णजन्माष्टमी पर कीये जाते है ?

जो दंपति संतानसुख चाहते है, उनको ये व्रत अवश्य करना चाहिये। कहते है, की श्रीकृष्ण खुद
मनोकामना पूरी करते है। इसके अलावा कुछ और भी लाभ भी भगवान श्रीकृष्ण देते है। और भक्तों
की जिंदगी खुशियों से भर देते है।

धनप्राप्ति के लिए कृष्णजन्माष्टमी पर कौन से उपाय कीये जाते है ?

समृद्धि पाने के लिये इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को धातु की बासुरी अर्पित करें।
और पूजा करने के बाद इसे तिजोरी या पर्स में रखे। बस इतना करने से आपके दिन बदल जाएंगे।
आपके पास धन आ जाएगा।

Exit mobile version