दोस्तों , आजकल के इस व्यस्त दिनचर्या में लोगों के पास वक़्त की कमी है या फिर यूँ कहें कि किसी को किसी की पड़ी ही नही है। हर इंसान अपने अपने जीवन में व्यस्त है , किसी के पास इतना समय ही नही है कि वो आपके पास बैठकर आपके दिल की बात सुने। ऐसे में कई बार हमारे सामने ऐसे हालात आ जाते है जब हमलोग खुद को बहुत अकेला महसूस करते है ।
खुद को बहुत अकेली महसूस कर रही हो तो इन बातों का याद रखना
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे बातें जिसे जानकर आप कभी अपने आप को अकेला न महसूस करेंगे। बहुत अकेली हु। मै क्या करू?
अपने करीबी लोगों से बाते करें
जीवन में कई बार ऐसा होता है कि हम बहुत अकेलापन महसूस करते है और दिमाग में बुरे बुरे ख्याल आने लग जाते है ऐसे में आपको सकारात्मक सोचनी रखनी पड़ेगी। अकेलेपन में याद रखे कि आपको जब भी अकेला महसूस हो तो किसी ऐसे व्यक्ति से बात करें जो आपके दिल के बहुत करीब है । अकेलेपन में बात करना बहुत ही जरूरी होता है ताकि आपको अच्छा महसूस हो और दिमाग गलत सोचना बंद कर दें इसलिए जब भी आप अकेला महसूस कर रहे हो तो अपने करीबी लोगों को फ़ोन लगाकर उनके साथ अपने मन की बातें शेयर कर लीजिये । ऐसा करने से आपको अच्छा महसूस होगा और अकेलापन भी दूर हो जाएगा। अकेलापन कैसे दूर करें
जो मन को अच्छा लगता है वो करें
अगर कभी आप अकेला महसूस कर रहे हो तो याद रखे कि आपको ऐसा कुछ करना है जिससे कि आपके मन में आ रहे बुरे ख्यालात खत्म हो जाये इसलिए जो आपके मन को अच्छा लगता है वो कीजिये । जैसे बहुत लोगों को शॉपिंग करना अच्छा लगता है , कुछ लोगों को गाने सुनना तो कुछ लोगों को बाहर घूमने जाना इसलिए अगर आप अकेला महसूस कर रहे है तो जो आपके मन को अच्छा लगता है वो काम कीजिये इससे आप बेहतर महसूस करेंगे और अकेलापन भी दूर हो जाएगा।
सोशल बनें
अकेलापन एक ऐसी चीज है जिसमें कि आप खुद को सबसे अलग कर लेते है और जीवन जीने की चाह ही खत्म सी होने लगती है ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि आप अपने अकेलेपन को जल्द से जल्द दूर कर लें। अकेलेपन से उभरने का सबसे कारगर तरीका होता है कि आप सोशल बने । जैसे कि अपने दोस्तों से बाहर मिलने चले जाएं या उन्हें घर पर बुला लें। इसके अलावा आप अपने घर के आस पास किसी पार्क या मॉल वगैरह में भी जाकर अपने मन को बहला सकते है । ऐसा करने से आप अच्छा महसूस करेंगे और आपके अकेलेपन का इलाज भी हो जाएगा।
अपने आप को व्यस्त रखे
जब भी आप अकेला महसूस कर रहे हो याद रखिये कि अकेलापन इंसान तभी महसूस करता है जब वो किसी बुरे दौर से गुजर रहा हो और उसे सुनने या समझने वाला व्यक्ति कोई भी न हो। अगर वाक्यय में आपके दिल की बात को सुनने या समझने वाला कोई नही है तो सबसे बेहतर है कि आप अपने आप को व्यस्त कर लीजिए ताकि आपके पास इतना वक्त ही न रहे कि आप किसी भी चीज के बारे में सोचकर उदास महसूस करें। उदाहरण स्वरूप अगर आप महिला है तो अपने घर के कामों में या बच्चों में खुद को इतना व्यस्त कर ले कि आपके पास कुछ सोचने के लिए समय ही न बचे । जब आप व्यस्त रहेंगे तो न ही ये नकारात्मक ऊर्जा आपके मन में आएगी और न ही आप अकेलापन महसूस करेंगे।
नेगेटिव बातों से दूर रहें
अकेलापन महसूस करने पर ये बहुत जरूरी है कि आप नेगेटिव बातों से दूर रहे । जब आप खुद को अकेला महसूस कर रहे हो ऐसे में अगर आप नकारात्मक बातों के बारे में सोचेंगे तो आपके दिमाग में और भी ज्यादा डिप्रेशन बढेगा इसलिए अकेलापन महसूस करने से सबसे पहले तो नेगेटिव बातों, नेगेटिव गानों, नेगेटिव लोगों या ऐसी कोई भी चीज जो आपको और दुःखी करें उनसे दूर रहे। अक्सर हम यह ग़लती कर बैठते है कि अकेलापन महसूस करने पर दुःख भरे गाने सुनने लग जाते है जो हमारे उदास मन को और भी अधिक उदास बना देती और मन में फिर नेगेटिव ख्याल आने लग जाते है इसलिए अकेलेपन से जल्द से जल्द बाहर निकलने की कोशिश करें।

पत्नी की भावनाओं को कैसे समझें
शादी से पहले शारीरिक संबंध: क्या सही क्या गलत?
क्या पत्नी को शादी के बाद अपने पुराने प्यार के बारे में बताना चाहिए? 💑❤️🩹
शादी के बाद पति अपनी पत्नी के प्रति दिलचस्पी क्यों खो देता है? 😔💔
शादी के बाद पति पत्नी से डरते क्यों हैं? Why Are Husbands Afraid of Their Wives After Marriage? – A Deep Analysis
शादी से पहले पता चले कि आपकी होने वाली पत्नी का पास्ट कॉम्प्लिकेटेड है? क्या करें? 🤔💭
शादी के बाद लड़की को नहीं करनी चाहिए ये 3 गंभीर गलतियां
जब पत्नी, पति की बेइज्जती करे, तो पति को क्या करना चाहिए?
पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े कैसे खत्म करें?
पति-पत्नी के बीच में कोई ना कोई झगड़ा होता रहता है तो उनको क्या करना चाहिए?
विवाह के बाद बीवी बदचलन हो जाए तो क्या करना चाहिए?
पत्नी बार-बार झगड़ा करे तो क्या करें?
रिश्तों में सीमाओं का उल्लंघन
लड़कों को हमेशा आंटियाँ ही पसंद क्यों आती है?
पति का दोस्त मुझसे फिजिकल रिलेशन बनाना चाहता है। क्या करू?
लड़की पटाने के 5 सीक्रेट! किसी को मत बताना
सिर्फ नजरों से लड़की कैसे पटायें? 5 कामयाब तरीके।
धोखा देनेवाली गर्लफ्रेंड को कैसे समझायें
अगर आपके पति ने दिया है आपको धोखा, तो उठाएं ये कदम
बदचलन स्त्री से बचना चाहों तो ये चार बातें जरूर याद कर लेना
बदचलन पत्नी से कैसे बर्ताव करना चाहिए?
मेरे पति को पता चल गया। अब मै क्या करू?
मेरे पति का चक्कर मेरी बहन से है. मैं क्या करूं?
मेरी बहन के एकसाथ कई बॉयफ्रेंड है: उसे कैसे सही राह पर लाया जाये
अपना जीवनसाथी हमारे लिए वफादार है की नहीं कैसे पहचाने?
लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में कौन सी 5 गलतियाँ कर बैठते है लड़के?
कोई लड़की गर्लफ्रेंड बनने को तैयार ही नहीं। ऐसे में क्या करना चाहिए?
लड़की की सुंदरता कहाँ होती है? चेहरे पर या दिल में?
लाडली बहन योजना: ऐसे मिलेंगे 1500/- हर महिना