निजी सीक्रेटरिलेशनशीपलाईफ स्टाइलशादी विवाह

पति मुझसे प्यार नहीं करते। मै शादी से खुश नहीं हु। तलाक लेना चाहती हु।

शादी से खुश नहीं हु । मेरी शादी को 4 साल हो गए है। मेरे साथ पति, सांस और ससुर ऐसे 4 लोगों का परिवार है।

बच्चा नहीं है। पति का शॉप है। मै गृहिणी हु। मै इस परिवार में बिल्कुल रहना नहीं चाहती।

मै तलाक लेना चाहती हु। मगर पति मुझे छोड़ना नहीं चाहते। उल्टा मुझे गाली गलोच करके

मुझपर दबाव बनाते रहते है। वो मुझसे ज्यादा लगाव भी नहीं रखते। मेरी हर बात पर उनको

ऑबजेक्शन रहता है। हमेशा मुझसे लड़ते रहते है। कई बार मारपीट भी करते है। मैंने अपने

माँ बाप को भी ये बात बताई मगर उनको भी मेरी ही गलती लगती है। वो मेरे पक्ष में नहीं है।

मुझे इनसे छुटकारा चाहिये। मेहरबानी करके मेरी समस्या का कोई उचित हल बताइए।

बहनजी को आपके सलाह की जरूरत है Loans चुकानेवाला पति चाहिये । विधवा महिला की दुखभरी कहानी – My Jivansathi

हमारी सलाह : शादी से खुश नहीं हु

आपने ये नहीं बताया की आपके पति आपको नापसंद क्यों करते है ? आपके झगड़े की सही वजह जब तक

मालूम नहीं होती तब तक सलाह देना मुश्किल है। वह मारपीट करते है, यह बात गलत है। इन 4 सालों में

आप पति का स्वभाव भी नहीं जान पाई हो ? उनको जो अनुचित लगता है ऐसा काम ना करें। उनका दिल

जीतने की कोशिश करो। उनसे प्यार से पेश आओ। वो भी तुम्हें पसंद करने लगेंगे। अगर ये शादी आपके

मन के विरुद्ध हुई है, तो भी पिछली बाते भूलकर इस घर को अपनाने के बारे में सोचो। सांस ससुर के साथ

अच्छे संबंध प्रस्थापित करो। अगर बुजुर्ग तुमसे खुश है, तो पति को नाराज होने की संभावना बहुत काम रहती है

तलाक का खयाल मन से निकाल दो। पहले सबको अपनाने की सलाह हम देते है। वरना दूसरी शादी करके

भी हालत नहीं सुधरी तो क्या करोगी?

Related Articles

Back to top button