निजी सीक्रेटरिलेशनशीपसलाह / मार्गदर्शन

विधवा से रिलेशनशीप प्रस्ताव

विधवा से रिलेशनशीप प्रस्ताव मै एक 26 वर्षीय विधवा महिला हु ।

4 साल पहले मेरी शादी हुई थी।मुझे 2 साल का बेटा है। मै उससे बहुत प्यार करती हु।

परिवार की आमदनी लाखों में है, गाव में हमारे परिवार की बहुत इज्जत होती है, सांस बहुत अच्छी है।

मेरे ससुर 2 साल पहले ही गुजर गए है, पिछले साल मेरे छोटे देवर का शराब से निधन हो गया।

उनको कोई बच्चा नहीं था उसकी बीवी मायके गई।और सुनने में आया है की दूसरी शादी भी कर ली है।

मुसीबत इतने पर नहीं थमी, पिछले साल मेरे पति का भी कोरोना के कारण निधन हो गया

अब घर में सिर्फ मेरी सांस , मै और मेरा बेटा ही बचे है। पति को मै कभी नहीं भूल सकती

विधवा से रिलेशनशीप प्रस्ताव

मेरे माँ बाप मुझे दूसरी शादी करने की सलाह दे रहे है। जब मैंने सांस को ये बात बतायी तो

वह रोने लगी । उसका मानना ये है, की मेरा बेटा उनके खानदान का इकलौता वारिस है।

तुम अगर बेटे को लेकर जाओगी तो हमारा खानदान ही खत्म हो जाएगा।

अगर तुम ऐसा नहीं चाहती हो तो, बेटे को उनके पास छोड़कर तुम अकेली जा सकती हो।

और दूसरी शादी कर सकती हो। मगर मै बेटे को मुझसे अलग नहीं रख सकती।

उन्होंने यह भी कहा की, तुम्हारी उम्र कम है, उम्रभर विधवा के तौर पर बिताना भी कठिन है।

इसलिए मै कोई साथी चुनकर उसके साथ रिलेशन में रह सकती हु। इससे सारी जायदाद पर मेरा हक रहेगा।

मुझे दूसरी शादी करने की जरूरत भी नहीं है। मगर समाज मेरी तरफ बदनाम औरत के रूप मे देखेगा।

मै बड़ी दुविधा में फस गई हु। क्या आप मुझे सही रास्ता दिखाएंगे ?

ये भी पढ़ें : गलतीयां सुधारणा चाहती हु

हमारी सलाह

सचमुच आप के परिवार पर संकटों का पहाड़ गिरा है। देखते ही देखते आप का परिवार बिखर गया।

अब इस परिवार को बचाना आप दोनों की जिम्मेवारी है। आप की सांस समझदार है।

कोई भी इज्जतदार सांस अपने बहु को किसी और के साथ रिलेशन में देखना पसंद नहीं करेगी।

मगर उनके पास इसके अलावा कोई पर्याय उपलब्ध नहीं है।

रही बात आपके दूसरी शादी की। तो आप दूसरी शादी करके भी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर सकती हो।

आप के बेटा उनके खानदान का वारिस है, उसको बहुत प्यार मिलेगा। चिंता न करें ।

सारी बाते ध्यान में रखते हुए हमारा यही सुझाव रहेगा की आप निश्चिन्त होकर दूसरी शादी करें ।

आप कभी भी अपने बेटे को मिलने या सकती हो। इससे आपकी सारी समस्याए हल हो जाएगी ।

आपकी अगली जिंदगी अच्छी खुशहाल हो जाएगी।

Next ad

Related Articles

Back to top button