सितंबर महीने में पड़ेगी इन राशियों पर होगी शनिदेव की नजर । कही आप तो उसमें नहीं हो ?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सितंबर महीने में शनि भगवान मकरराशि में प्रवेश करेंगे। वर्तमान समय में
धनु, मकर और कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है एवं मिथुन और तुला राशि वाले
लोग शनि की ढैया से गुज़र रहे है।ऐसे में शनि भगवान किसी एक राशि पर वक्री रहना अन्य राशि
को प्रभावित कर सकता है। वक्री अर्थात उल्टी दशा में चलना। शनि जब मकर राशी पर वक्री होंगे तो
कुछ राशि पर अच्छा और कुछ पर गहरा प्रभाव पढ़ेगा।ज्योतिष शास्त्र मे शनि की वक्री का,अंतर दशा
आदि का बहुत महत्व होता है।आइए जानते हैं कि किन-किन राशियों पर शनि भगवान की नज़र
पड़ेगी एवं क्या प्रभाव पड़ेगा उन राशियों पर।
शनिदेव की नजर से इन राशियों का होगा फायदा
शादी करना चाहते हो ? तो यहाँ क्लिक करें।