मै शादीशुदा महिला हु। मुझे एक बेटी है। मेरे पति आय टी कंपनी में जॉब करते है। How to help depressed person
हमारा पड़ोस की फॅमिली से बहुत स्नेह था। मेरी पड़ोसन दोस्त गृहिणी है। ज्यादा पढीलिखी नहीं है।
उसके पति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है। मिलनेवाली तनखा में बड़ी मुश्किल से उनका घर
चलता है। उनके 2 बच्चे अभी बहुत छोटे है। उनकी उम्र 7 और 10 साल के। पिछले महीने करोना की
दूसरी लहर में पड़ोसी पति पत्नी दोनों बीमार पड़े। मेरी दोस्त तो ठीक हो गई मगर उसके पति नहीं
बच पाये। ऐसी मुसीबत के वक्त रिश्तेदारों ने उनसे मुह फेर लिया है। उनकी मौत का हमें भी बहुत दुख है।
मगर उस घटना के बाद मेरी दोस्त टूट सी गई है।
वह हर वक्त चुप रहती है। रात को सोती भी नहीं है। अपने बच्चों की देखभाल भी ठीक से नहीं कर रही।
मै उसको कैसे मोटिवेट करू ? कैसे उसकी खुशी लौटाऊ ? मुझे क्या करना चाहिये ?
ये भी पढे : आपकी वैयक्तिक समस्या – हमारे सुझाव
हमारी सलाह How to help depressed person
हम आपकी भावनाओं का आदर करते है। आपकी सहेली के लिये यह सदमा बहुत बड़ा है।
उसकी तो जैसे दुनिया ही उजड़ गई है। पति के पीछे अब उसको लगता है, की दुनिया खत्म
ही हो गई। ऊपर से वह आर्थिक रूप से भी सक्षम नहीं है। आप की अगर आर्थिक स्थिति ठीक है,
तो उनकी जिम्मेवारी आप उठा सकती हो। आजकल ऑनलाइन भी बहुत सारे जॉब मिल रहे है।
या फिर उनको यूट्यूब चैनल बनाना और चालान सीखा सकती हो। या फिर ऐसा कुछ की जिसके
जरिए भविष्य में उनकी आर्थिक हालत ठीक हो। अन्य लोगों से बातचीत करने को बोलो। इससे
दर्द कम हो जाएगा। घाव जल्दी भरेंगे। सभी लोग सकारात्मक बात करेंगे, तो भविष्य में वह निश्चित ही
आगे बढ़ पाएगी। हालात का सामना कर पाएगी।
इतनी बुरी मुसीबत की घड़ी में, जहां उनके नजदीकी रिश्तेदार भी पीठ दिखा रहे है। उनकी जिंदगी सवारने
की पहल करके आप बहुत नेक काम करने जा रही है। आप पड़ोसी होने और इंसानियत के नाते
सबकुछ कर रही हो। इस नेक काम में हम सब आपके साथ है। कोई भी जरूरत हो, हमें अवश्य याद
कीजिए। आपकी सहायता करके हमें भी बहुत आनंद मिलेगा।
ये भी पढे : डार्क सर्कल हटाने के आयुर्वेदिक उपचार