मै प्रियंका हु। मेरे पापा और माँ दोनों प्रोफेसर है। एक रिश्तेदार से शादी करना चाहती हूं ।वह शादीशुदा है।
मेरे घरवाले मेरे लिये रिश्ते तलाश कर रहे है। इसलिए मुझे उससे जल्द से जल्द शादी करनी है। मगर वह
अपनी बीवी को तलाक नहीं दे रहा। पिछले 2 साल से मुझे बोल रहा है,की मै बीवी को तलाक देकर
मुझसे शादी करेगा। इस बीच उसको एक बेटा भी हो गया। मगर तलाक नहीं हुआ। कभी कभी लगता है,
की वह मुझसे झुट बोल रहा है। कृपया मुझे सही सलाह दीजिए। की ऐसी हालत में मुझे क्या करना होगा ?
प्लीज मुझे हेल्प करें।
ये भी पढे मै कुलीन और करोड़पति महिला हु। डरती हु की कहीं लालची और गलत बहु न मिले। – (myjivansathi.com)
हमारी सलाह : शादीशुदा युवक से शादी करना चाहती हूं
प्यार करना अच्छी बात है। लेकिन प्यार में अंधा हो जाना यह बहुत ही गलत बात होता है।
आपने किसी से प्यार किया अच्छी बात है लेकिन,आपने एक शादीशुदा व्यक्ति से प्यार किया है।
जरा उस औरत के बारे में सोचिए जो उस युवक की पत्नी है।जब उसे यह बात पता चलेगा कि उसके
पति पर कोई लड़की डोरे डाल रही है तो उस पर क्या बीतेगी? आपकी वजह से एक घर टूट जाएगा
प्यार करना ही है तो किसी ऐसे इंसान से कीजिए जो सिंगल है।
किसी शादीशुदा व्यक्ति से प्यार कर आप खुद की तकलीफ बढ़ाएंगी क्योंकि शादीशुदा युवक की
पत्नि आप पर केस कर सकती हैं।हो सकता है आपने युवक के साथ कुछ किया भी ना हो तो भी
युवक अपनी पत्नी के दबाव में आकर गलत आरोप लगा दे आप पर खुद को बचाने के लिए।
एक कहावत है ना,कीचड़ में पत्थर फेंकने पर खुद के कपड़े गंदे होते हैं ठीक वैसे ही शादीशुदा
व्यक्ति से प्यार करने पर उस व्यक्ति की नहीं आपकी बदनामी ज्यादा होगी।
ये भी पढे तेजी से हाइट कैसे बढ़ाये? बिना कीसी साइड इफेक्ट के – Gharelu Nuske
आप जिस युवक से प्यार करने लगी हैं,क्या वह युवक भी आपको प्यार करता है। यदि ऐसा है तो
आपको तो उस युवक से प्यार बिल्कुल भी नहीं करना चाहिएक्योंकि जो इंसान अपनी शादीशुदा
पत्नी को धोखे में रख सकता है क्या पता कल वह आपको भी धोखा दे दे।
आपने किसी से प्यार किया इसमें आपकी कोई गलती नहीं है। लेकिन पहले से ही शादीशुदा व्यक्ति
आपसे प्यार कर रहा है,तो इसमें गलती उसकी ही है जो शादीशुदा होने के बाद भी किसी और
औरत से संपर्क रखता है।
वह युवक भरोसे लायक नहीं है
यदि वह युवक आपके लिए अपना घर परिवार छोड़ सकता है।तो जरा सोचिए वह कल किसी और के
झांसे में आकर आपको नहीं छोड़ेगा। इसकी गारंटी कौन लेगा यह सवाल आप उस युवक से जरुर
पूछिएगा जिसके प्यार में आप अभी पड़ी हुई है।वैसे भी किसी की जिंदगी उजाड़ कर खुद की जिंदगी
बस आ कर आपको सिर्फ बद्दुआ ही मिलेगा। यदि आप किसी कि दुआ में शामिल नहीं हो सकती तो
कम से कम किसी की बद्दुआ में तो शामिल मत होइए।
यह हमारा अपना मंतव्य है इस विषय पर बाकी आप समझदार हैं।आप क्या करना चाहती हैं एवं वही
युवक क्या करना चाहते हैं यह आप दोनों का आपसी मामला है। लेकिन आपने सलाह मांगा और हमने
आपको जवाब देने का पूरा प्रयास किया है। हमारे जवाब पर जरूर गौर कीजिएगा और अंत में एक
अच्छा फैसला जरूर लिजिएगा। आप जो भी फैसला लेंगी अपने भविष्य का सोच कर ही लीजिएगा
अन्यथा बाद में पछताने के आपको और कुछ नहीं मिलेगा।
अभी भी बहुत वक्त है आप एक ऐसे इंसान की तलाश कीजिए।जो शादीशुदा नहीं है। सिंगल व्यक्ति
आपको अच्छे से रख पाएगा।शादीशुदा व्यक्ति आपको अच्छे से कभी नहीं रख पाएगा हो सकता है
आपको वह यूज़ करके छोड़ दे।इसलिए जो भी फैसला लेंगी अच्छे से विचार करके ही लिजिएगा। प्यार
के मामले में लड़कियों का मन बहुत कोमल होता है इसलिए अपने कोमल मन पर काबू रखिए और
भावों को काबू करके ही कोई निर्णय लिजिए।