टेक्नोलॉजीनिजी सीक्रेटलाईफ स्टाइल

पैसे कमाने है मगर मुझे मालूम नहीं की ब्लॉग कैसे बनाते है ?

मै 28 साल की पढीलिखी शादीशुदा महिला हु। मैंने बी.एस.सी की है। ब्लॉग कैसे बनाते है ?

पिछले साल गर्भावस्था के कारण मैंने नौकरी छोड़ दी थी

अब तो पति की भी नौकरी बंद हो गई है। पिछले 6 महीने से हम दोनों बेरोजगार है।

मकान मालिक ने किराया बाद में देने की पर्मिशन दी है। मगर basic जरूरते पूरी करना

भी मुश्किल हो रहा है। बच्ची बहुत छोटी होने के कारण मै नौकरी नहीं कर सकती।

मैंने सुना है की ऑनलाइन भी कई सारे पैसे कमाने के विकल्प मौजूद है। मगर डरती हु की कोई

ठग हमें धोखा ना दें। ऐसी स्थिति में हमारे पास क्या विकल्प मौजूद है ? प्लीज बताए।

ब्लॉग के बारे में मैंने सुना है। ब्लॉग के जरिए हम घरबैठे पैसे कैसे कमाँ सकते है ?

ब्लॉग कैसे बनाते है ?

अच्छा हुआ की आपने हमसे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में पूछा। वरना कई लोग किसी एजंट

को पैसे देकर फस जाते है। मै खुद ऐसी घटना का शिकार हुई थी। इसलिये मुझे बहुत खुशी है, की

मेरी पर्सनल जानकारी तुम्हारे साथ शेयर करू। ये लेख पढ़नेवाले हर महिला पुरुष को इसका फायदा

होगा। अगर आपको पैसे कमाने है, तो सबसे पहले आपको सोचना होगा की आपको क्या पसंद है

दुनिया का कोई भी technique , या काम काम आप तभी अच्छे तरीके से कर सकते हो जब वो काम

आपको करना पसंद हो.आप ब्लॉग बनाकर सैलरी से भी ज्यादा पैसे कमा सकती है.

मै आपको कुछ पैसे कमाने के इस नए तरीके से अवगत कराती हु। उसके बारे में आपको यूट्यूब पर बहुत

विस्तार से जानकारी भी मिल जाएगी। अगर आपको लगता है की पैसे कमाने के सारे विकल्प के बारे में

आपको बताए तो comment में अवश्य बताओ, हम आपके लिये विस्तार से जानकारी दे देंगे।

ये भी पढे: बूढ़े पतिसे घृणा करती हु । I hate my husband मुझे क्या करना चाहिये ? – (myjivansathi.com)

अपना BLOG कैसे बनाए ?

आपको जिस विषय की जानकारी है, वह आप ब्लॉग के जरिए सबको बता सकती है। बहुत सारे लोग

जानना चाहते है। यह सबसे आसान काम है, आपको बस देखना है की आपको सबसे ज्यादा क्या करना पसंद है

और उसी विषय पर ब्लॉग बनाना है। इसके लिये आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने है।

Hosting

  • अगर आप blogger पर ब्लॉग बनाना चाहती है तो मुफ़्त में शुरू कर सकती हो।
  • या फिर किसी Hosting provider से डोमेन और होस्टिंग खरीदे।
  • theme चुनकर ब्लॉग सेटअप कर सकती है।

इसके बारे में अगर विस्तार से जानकारी चाहिये तो कमेन्ट में लिखे।

Keyword research करे

अगर गूगल पर कोई जानकारी चाहिये तो हम search करने के लिये जो शब्द गूगल में लिखकर सर्च

करते है उनको keyword बोला जाता है।

अब अगर आपको रेसिपी का ब्लॉग बनाना है तो रेसिपी से संलग्न कीवर्ड का आप इस्तमाल कर सकती हो।

जैसे की ‘गरमागरम पक्वान्न, या स्वादिष्ट पकोड़े कैसे बनाये इत्यादि।

आकर्षक और आसान Content लिखे

आप जो भी लिखेगी वह आकर्षक होना चाहिये। तभी लोग पढ़ेंगे।

अगर आप बहुत जटिल भाषा में लिखती है तो लोग समझ नहीं पाएंगे। इसलिये आसान भाषा में Content लिखे।

आपके हर कीवर्ड का जवाब उसमें रहना जरूरी है।

अपने ब्लॉग पर Traffic कैसे लाए ?

आपने अच्छा Content लिखा है, और सही Keyword डाले है तो , गूगल पर आपका ब्लॉग रैंक

होना शुरू हो जाएगा।

इसी के साथ आप सोशल मीडिया जैसे की फ़ेसबुक , व्हाट्सप्प , इंस्टाग्राम आदि पर भी सक्रिय रहें

और आपके आर्टिकल को शेयर करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग के बारें में जान लें।

इससे जो लोग रेसिपी में interested है, वह गूगल पर आपको सर्च करेंगे, और आप तक पहुँच जाएंगे।

ब्लॉग को Monetize करे और पैसे कमाए

जब आपके ब्लॉग पर visitor आने लगेंगे, उनको आपका content पसंद आने लगेगा तो आप पैसा

कमा सकती है। इसके भी 2 तरीके है।

1) Google adsence या अन्य से पैसे कमाना

इस तरीके में आप गूगल या अन्य किसी भी सर्विस provider की ad अपने ब्लॉग पर दिखाकर पैसे

कमा सकती है।

2) Affiliate marketing से पैसे कमाना

इस तरीके से आप ऐमज़ान या अन्य किसी भी कंपनी का product दिखा सकते है। जो लोग आपके

ब्लॉग पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीद लेंगे, वह कंपनी आपको कमीशन के रूप में पैसे दे देगी।

इसमें आपको Google adsence से कई गुना ज्यादा पैसे कमाने में आसानी मिलेगी।

Related Articles

Back to top button