रिलेशनशीपशादी विवाहसलाह / मार्गदर्शनस्पेशल

गलतीयां सुधारणा चाहती हु

गलतीयां सुधारणा चाहती हु मैं 35 साल की एक शादीशुदा औरत हु और

मेरा नाम प्रिया है (बदला हुआ नाम )। मेरे पति दुबई में रहते है और महत्वपूर्ण बात

की मै 6 साल के बच्चे की माँ हूँ। मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं और

वैसे भी वह मेरा रिश्तेदार भी है और मुझे मालूम है की

वह भी मुझे बहुत प्यार करता है हालांकि मैं शादीशुदा हूं और एक बच्चे की मां हूं,

उसकी शादी अभी तक नहीं हुई है लेकिन हमारा प्रेम संबंध है।

पिछले 4-5 साल से कभी भी मुझे अपराधी जैसा नहीं लगा था । मगर आजकल ऐसा लग रहा है ।

लेकिन अब अचानक मुझे लगता है कि मैं ऐसा बुरा काम नहीं करना चाहिये ।

अब तक ये बात किसी को मालूम नहीं और इसलिए पिछले 3 महीने से मैंने उससे बात तक नहीं की

बल्कि उस लड़के से दूरी बना ली है। लेकिन फिर भी वह मुझे अक्सर फोन कर रहा है।

वह मुझे मिलने के लिए बार बार बुला रहा है।

गलतीयां सुधारणा चाहती हु मै बहुत दुविधा मे फस गई हु । क्या करना चाहिये मुझे बताओ


हमारा सुझाव


एक बात आप को और अन्य कोई भी ये लेख पढ़ने वाली महिला को याद रखनी चाहिये की

आप एक विवाहित महिला हैं।दूसरे किसी के साथ प्रेम संबंध संबंध रखने से,

आप न केवल अपनी शादी को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि उस लड़के को गुमराह भी कर रहे हैं।

यह अच्छा है कि आपको समय पर अपनी गलती का एहसास हुआ और आपने एक कदम पीछे ले लिया।

आप न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि अपने छोटे बच्चे को पालने के लिए भी जिम्मेदार हैं

इसलिए अपने फैसले पर कायम रहें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker