5 टिप्सखाद्यगुप्त रहस्यधार्मिकपरंपरालाईफ स्टाइलवास्तुशास्त्र

किचन की ये 5 चीजें कभी खत्म नहीं होनी चाहिये वरना गरीबी आती है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार हर महिला को निश्चित करना चाहिये की किचन की ये 5 चीजें कभी खत्म नहीं होनी चाहिये वरना गरीबी आती है। दोस्तों, हमारे घर में किचन का एक विशेष महत्व होता है जिसे वास्तु शास्त्र में भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। बहुत कम लोगों को ही ये पता होता है कि आपके घर के किचन में कुछ चीजें ऐसी भी है जिसे कभी पूरी तरह से खाली नही करना चाहिए वरना आपके घर में कंगाली का निवास हो जाता है और घर की सुख समृद्धि भी चली जाती है। आज के आर्टिकल में हम आपको किचन की कुछ चीजों के बारे में बताने वाले है जो कभी ख़त्म नही होनी चाहिए । kitchen ki ye 5 chije kabhi khatm nahi honi chahiye

किचन की ये 5 चीजें कभी खत्म नहीं होनी चाहिये

वास्तु शास्त्र के अनुसार , हमारे घर के किचन में कुछ चीजें ऐसी भी है जो कभी खत्म नही होनी चाहिए और अगर ऐसा होता है तो आपके घर पर इसका दुष्प्रभाव पड़ने लग जाता है । माना जाता है कि किचन की ये चीजें कभी खत्म नही होनी चाहिए वरना आपके घर में दरिद्रता का निवास हो जाता है और आर्थिक परेशानियां बढ़ने लग जाती है तो चलिए जानते है कि वो कौन कौन सी वस्तुएं है जिनके खत्म हो जाने से आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

आटा

कई बार देखा गया है कि कुछ स्त्रियां घर में आटा खत्म हो जाने से उसका डिब्बा पूरी तरह से खाली करके इस्तेमाल कर लेती है । ऐसा कभी नही करना चाहिए, कभी भी आटे का डब्बा पूरी तरह से खाली करके नही रखना चाहिए । इससे आपको धन की हानि होती है। आटे के डब्बे को पूरी तरह से खाली कभी न करें , उसमें थोड़ा सा आटा जरूर रखें वर्ना आपके घर  आर्थिक संकट हमेशा बना ही रहेगा।

हल्दी

हमारे किचन में इस्तेमाल की जाने वाली दूसरी चीज है हल्दी जिसका संबंध बृहस्पति ग्रह से माना जाता है। हल्दी के खत्म होने से गुरू दोष लगता है इसलिए कभी भी हल्दी के डब्बे को पूरी तरह से खाली न करें ।  गुरु दोष होने पर आपको धन की हानि होने लग जाती है । ऐसा होने पर धन वैभव में कमी आती है और साथ ही साथ आपके शुभ कार्यों में भी बाधा उत्पन्न होती है।

चावल

अगर अपने रसोईघर में आप चावल का डिब्बा पूरी तरह से खाली कर देती है तो ऐसा करना तुरंत ही बंद करें क्योंकि ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है। चावल का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है और शुक्र ग्रह वैभव , ऐश्वर्य और भौतिक सुखों का कारक माना जाता है। चावल पूरी तरह से खाली करने से शुक्र दोष लगता है जिससे व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आने लगती है और संबंध बिगड़ जाते है।  अतः रसोईघर में चावल खत्म होने से पहले ही नया चावल मंगवा लें न कि उसे पूरी तरह से खाली होने दें।

सरसों का तेल

सरसों तेल का संबंध शनि ग्रह से माना जाता है । जैसा कि हम सभी जानते ही है शनि महाराज को सरसों का तेल अर्पण किया जाता है। जो महिलाएं सरसों का तेल पूरी तरह से खत्म होने पर ही मंगवाती है उसके जीवन में शनि दोष लगता है और व्यक्ति को आर्थिक हानि पहुंचती है इसलिए सरसों का तेल पूरी तरह से खत्म होने से पहले ही मंगवा लें । kitchen ki ye 5 chije kabhi khatm nahi honi chahiye

नमक

नमक हमारे किचन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके बिना खाने का स्वाद आ ही नही सकता लेकिन क्या आपको पता है कि नमक का वास्तु शास्त्र में कितना महत्व है। माना जाता है कि नमक को कभी भी पूरी तरह से खाली नही करना चाहिए । अगर आप ऐसा करते है तो  आपके जीवन पर राहु का प्रभाव पड़ सकता है क्योंकि नमक का संबंध राहु से माना जाता है। रसोई में कभी भी नमक का डब्बा खाली न रखें । अगर आप ऐसा करते है तो आपको आर्थिक हानि पहुंचती है और धीरे धीरे व्यक्ति के जीवन में कंगाली छाने लगती है।

Next ad

Related Articles

Back to top button