प्यार किसी और का हो जाए तो कैसे वापस लाए?
मैं, ज्योति। बहुत अच्छी कट रही थी ज़िंदगी मेरी। मगर एक तूफान आया जिसमें चिड़िया के घोंसले की तरह मेरा सपना टूटकर बिखर गया।
दरअसल मेरी सगाई 6 महीने पहले हुई थी। मैं और मेरा मंगेतर दोनों का विवाह घर से तय हुआ है। हम अभी एक दूसरे को जान ही रहे थे कि एक दिन मुझे मेरे मंगेतर से ही पता चला कि उसका अफेयर उसकी कलीग से चल रहा है। उसने फोन पर मुझे कहा था, की तुम हमारी शादी के लिए हमारे घर पर इनकार कर दो।
प्यार किसी और का हो जाए तो कैसे वापस लाए?
Table of contents
जवाब में, जब मैंने अपने मंगेतर को पूछा की अचानक वह ऐसा क्यों कह रहा है तो वह कहता है, की वह अर्थात उसकी कलीग का प्यार इकतरफा है। जो मेरे मंगेतर को बेहद चाहती है। मंगेतर ने फोन पर कहा कि मेरी कलीग बहुत ख़तरनाक है वह तुम्हें गुमराह करके मुझसे दूर करना चाहती हैं। तुम उसपर यकीन मत करों
मैं क्या करू?
सलाह : प्यार कैसे वापस लाए?
हम आपके जज़्बात को समझ रहे हैं कि इस वक्त आप किस दौड़ से गुज़र रही है। ऐसे समय में हम आपको यह सलाह देंगे कि आपको इस मामले के अंत तक जाने के लिए। इस विषय पर सर्वप्रथम आप अपनी माता-पिता से बात कीजिए। फिर आपके माता पिता को अपने मंगेतर माता-पिता के पास मिलकर बात करने को कहें।
प्रेमविवाह
यदि आपका विवाह प्रेमविवाह होता और उसके पहले मंगेतर आपके साथ ऐसा करता। तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होती। लेकिन आप दोनों का संबंध माता-पिता ने ठीक किया है और आपकी सगाई तक हो चुकी है। तब यह मामला गंभीर है।
आपके मंगेतर के साथ जो भी समस्या उसके ऑफिस में उसके कलीग द्वारा हो रही है। वर्तमान समय में वह जिस दौड़ से गुजर रहा है। इस दौर से बाहर उसका खुद का परिवार उसे निकाल सकता है। आप सिर्फ उसकी मदद कर सकती हैं। इसलिए जितनी जल्दी यह बात आपकी मंगेतर के परिवार तक पहुंचेगी। उतना ही जल्दी आपकी समस्या का समाधान होगा।
माता-पिता
कारण हो सकता है कि आपका मंगेतर आपको खुलकर कोई बातें ना बता पा रहा है। लेकिन जब बात उसके माता-पिता उससे पूछेंगे तो वह अवश्य खुलकर समस्त बातों को अपने माता-पिता के समक्ष रखेगा।
अगर उसके ऑफिस की कलीग उसे जोर जबरदस्ती कर रही है। तो उसे पर भी कानूनी तौर से कार्यवाही की जाएगी और आपके मंगेतर को उसके प्रेम से मुक्ति भी मिल जाएगी और फिर आप दोनों खुशी-खुशी अपने वैवाहिक जीवन के सपने को फिर से देखकर उसे साकार कर पाएंगे।
समाधान निकालने की कोशिश
लेकिन अभी जितना जल्दी हो सके आपको आपके मंगेतर के माता-पिता से बात करना ही होगा। यदि आप चाहते हैं कि आपका सगाई ना टूटे और आपके सपने को भी किसी की नजर ना लगे। तो जरूर उसके माता-पिता से बात करें और समाधान निकालने की कोशिश करें।
करण जब समस्या का समाधान वक्त रहते नहीं निकाला जाता है। तब सिवाय पछताने के कुछ नहीं रह जाता है। इसलिए यदि आप पछताना नहीं चाहती है। तो जल्द से जल्द अपने इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करें।