मंगेतर स्मोकिंग करता है | मुझे बदबू सहन नहीं होती |
मेरी शादी तय हुई है। मंगेतर स्मोकिंग करता है | मुझे बदबू सहन नहीं होती | शादी करके फंस तो नही जाऊंगी?
बचपन से ही स्मोकिंग की बदबू आते ही मेरी उलटी शुरू हो जाती है। ड्रिंक वाला चलेगा मगर स्मोक वाला मुझे
बिल्कुल पसंद नहीं। ये बात मेरे पापा ने उनको डायरेक्ट बताई थी। तब उन्होंने बोल दिया था, की मेरा बेटा कोई
शौक नहीं रखता। मगर मंगेतर ने मुझे खुद बोला, की मै स्मोक करता हु। मगर शादी के बाद अगर तुम कहोगी
तो छोड़ दूंगा । मुझे उसपर यकीन नहीं। क्या करू ?
हमारी सलाह
आपका मंगेतर स्मोकिंग करता है आपको सिगरेट का धुंआआ बिल्कुल पसंद नहीं है क्योंकि उसमें
से ढेर सारी बदबू आती है। आपकी यह बात सुनकर बहुत ही बुरा लग रहा है। देखिए स्मोकिंग करना
आमतौर पर एक बहुत ही बुरी आदत है क्योंकि स्मोक करके व्यक्ति अपना ही नुकसान करता है।
बहुत सारी बीमारी फैलती है धूम्रपान के कारण। एक तरह से कहा जाए तो सिगरेट पीने वाला व्यक्ति
धीरे-धीरे मौत के मुंह में चला जाता है। शादी करके आप अपने मंगेतर को सुधार सकती है उनके सिगरेट
पीने की लत को जड़ से समाप्त कर सकती हैं।
इसके लिए आपको थोड़ा प्रयास करना होगा इससे आपको ही फायदा है। आपकी शादी को लेकर आपके
मन में जो भय उत्पन्न हो रहा है वह भी समाप्त हो जाएगा।
उपाय : मंगेतर स्मोकिंग करता है | मुझे बदबू सहन नहीं होती | शादी करके फंस तो नही जाऊंगी?
अपने मंगेतर के सिगरेट की लत को हमेशा के लिए खत्म करने हेतु आपको उन्हें समझाना होगा कि
सिगरेट पीना सेहत के लिए कितना हानिकारक होता है।
यदि वो आपकी बात को हल्के में ले रहे हैं तो उन्हें कुछ एनीमेटेड वीडियोस दिखाइए जो सिगरेट पर ही बना हुआ है।
हो सकता है एनीमेटेड वीडियो देखकर आपके मंगेतर की आंखें खूल जाएगी और वह खुद सिगरेट पीना छोड़ दें।
एक बार में सिगरेट की लत नहीं छूटेगी इसलिए आपको धीरे-धीरे प्रयास करना होगा और अच्छे से मदद
लेने के लिए आप अपने निकटवर्ती डॉक्टर की मदद ले सकते हैं। या उस डॉक्टर की मदद ले सकते हैं
जिस पर आपको पूरा भरोसा है।यह बात सच है कि जो व्यक्ति सिगरेट पीते हैं उनसे लड़कियां शादी ही
नहीं करना चाहती है क्योंकि वह बहुत दूर तक सोचती है कि कहीं शादी के बाद कुछ गलत ना हो जाए।
शायद आप भी उनमें से एक है जो अपने मंगेतर से सिर्फ इसलिए शादी नहीं करना चाहती है क्योंकि
वह स्मोकिंग करते हैं आप अपनी जगह पर बिल्कुल ठीक हैं।
इस बात पर ध्यान दें
आपने कहा कि आपको स्मोकिंग की बदबू बिल्कुल पसंद नहीं है। अच्छा है कि आपको यह बात बिल्कुल
भी पसंद है क्या आपका मंगेतर स्मोकिंग करता क्योंकि स्मोकिंग की दुआ से बहुत सारी बीमारियां
फैलती है जैसे कैंसर, थ्रोट इंफेक्शन आदि।
सिगरेट पीने वाले व्यक्ति को तो बीमारी होती ही है। लेकिन जो व्यक्ति सिगरेट का धुआं सहते हैं उन्हें
भी ढेर सारी बीमारी होने का खतरा होता है। जैसे- सिगरेट के धुए से वोकल कार्ड भी बर्बाद हो जाते हैं।
स्मोकिंग के कारण एवं उसके धुएं से काफी बीमारी फैलती है। यदि आपको डर है या आपको इतना
एहसास हो गया है कि आपके होने वाला मंगेतर भविष्य में भी सिगरेट नहीं छोड़ेगा तो आप इस रिश्ते
से पीछे हट जाइए क्योंकि जो व्यक्ति अपने होने वाले पत्नी और सिगरेट के आगे सिगरेट को चुनता है
वह शादी के बाद भी नशा करेगा। इसलिए आपको खुद से फैसला लेना होगा कि आप अपने मंगेतर
के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहती हैं या अपने मंगेतर को सुधार कर शादी करना चाहती है।
शादी होने में काफी देर है इसलिए सोच समझकर फैसला लीजिएगा। यह जिंदगी आपकी है और
आपको अपने जीवन के फैसले लेने का पूरा अधिकार है। यदि आपका मंगेतर नहीं सुधर रहा है
तो आप उसे छोड़ दें।