आयुर्वेदजड़ी बूटीसौंदर्य उपचारस्पेशल

नाजुक मुलायम आकर्षक त्वचा के लिये कुछ घरेलू उपाय

मेरी त्वचा बिल्कुल भी नाजुक मुलायम आकर्षक त्वचा नहीं है। कई तरीके आजमाकर भी देखें। मगर सब कहते है,

की तुम्हारी त्वचा ऑइली होने के कारण ठीक नहीं हो सकती। क्या कोई घरेलू इलाज है ?

जिसके द्वारा घरबैठे मै त्वचा को आकर्षक बना सकु ? How To Get Fair Skin at Home

ऑयली स्किन के लिए Oily Skin Ke Liye Facemask

  1. अंडे का सफेद भाग, चंदन की पाउडर, मुलतानी मिट्टी, कुछ गुलाब की मसली हुई पंखुडियां, पपीता, आंवला, +
  2. पके हुये नींबू का रस, संतरे का रस, पुदीना और ताजा टमाटर, इनमें से जो सामग्री उपलब्ध है,
  3. उन्हें मिलाकर त्वचा पर लगाएं | फिर 20 मिनट के बाद चेहरा पानी से धो लें |
  4. संतरे या ककड़ी के रस में मुलतानी मिट्टी और थोड़ा विच-हेजेल मिलाकर Oily-Skin पर लगाये
  5. बेसन, टमाटर का रस, कपूर काची, गुलाबजल और उसके साथ खस पाउडर मिलाकर त्वचा पर लगाएं।

ये भी पढे : टर्म इंश्योरेंस और सावधानी – My Jivansathi टर्म इंश्योरेंस और सावधानी, LIC, बीमा

तैलीय त्वचा पर मेकअप करने से पहले एक अंडे की सफ़ेदी में नींबू का रस (10 बूंद) मिलाकर फेंट लें | फिर उसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 12-15 मिनट छोड़ दें तो त्वचा में कसाव आ जाएगा और त्वचा मुलायम हो जाएगी |

नाजुक मुलायम आकर्षक त्वचा के लिये पिंपल पैक Pimple Pack

  • 1 टीस्पून मुलतानी मिट्टी, 1 टीस्पून नीम, 1/4 टीस्पून मंजीष्ठा, 2 टीस्पून लैवेंडर ऑयल, आधा टीस्पून
  • अरुणा पाउडर, आधा टीस्पून जेष्ठीमध पाउडर, आधा टीस्पून चंदन पाउडर | इन सबको मिलाकर
  • चेहरे पर लगायें और 30-40 मिनट बाद धो लें।

नीम, तुलसी, मेथी, पुदीना आदि की पत्तियों को पीस लें | इसमें मुलतानी मिट्टी, कपूरकाची, संतरा पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाएं। पूरी तरह सूखने पर धो लें

स्किन ब्राइटनिंग मास्क Skin Brightening Mask

2 टीस्पून बादाम का पेस्ट, चुटकीभर हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून नींबू का रस, २ टीस्पून पपीते का पेस्ट |

इन सभी को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 30-40 मिनट बाद धो लें | चेहरा खिल उठेगा |

Next ad

Related Articles

Back to top button