इतिहासधार्मिकभविष्यशादी विवाहसंबंधस्पेशल

जिंदगी नर्क बन गई है? सांस बहु का झगड़ा खत्म करने के असरदार उपाय

मेरी शादी को 3 साल हो गए है।तब से परेशान हु। सांस बहु का झगड़ा खत्म करने के उपाय बताइये

बीच में मै फसता हु। अगर माँ की तरफदारी करू तो बीवी परेशान। बीवी की तरफदारी करू तो माँ

को बुरा लगता है। झगड़े अगर छोटे होते तो कोई बात नहीं थी।मगर बड़े झगड़े होते है। कई बार पड़ोसी

आकर उनको चुप कराते है। दोनों मुझे एकदूसरे की बुराई बताती है। शादी करके बहुत पछतावा हो रहा है।

अगर सांस बहु के झगड़े खत्म करने का कोई उपाय है, बताइये। वरना मुझे ही एकदिन ये घर छोड़कर जाना

पड़ेगा।

ये भी पढे मंगेतर मुझपर शक करता है ,अगले महीने शादी है। विवाह करू या नहीं ? (myjivansathi.com)

हमारी सलाह : सांस बहु का झगड़ा खत्म करने के असरदार उपाय

सास और बहू के बीच में झगड़ा आम बात है।लेकिन यह प्रश्न देख कर अच्छा लगा कि आप अपने मां

अपनी पत्नी के बीच, झगड़े को कम करना चाहते हैं।ऐसा बहुत ही कम घरों में देखा गया है कि बेटा

अपनी मां पर, एक पति अपनी पत्नी की मदद करने के लिए आगे बढ़ा है।यदि आप अपनी मां एवं पत्नी

के झगड़े को खत्म करना चाहते हैं या,उनके झगड़े को रोकना चाहते हैं तो आपको उन दोनों के बीच

में दोस्ती का संबंध स्थापित करना होगा। हम आपको कुछ उपाय बताएंगे यदि अब इस उपाय को अच्छे से

अपनाएंगे तो अवश्य ही आपकी मां और पत्नी के बीच का झगड़ा कम हो जाएगा।

सांस बहु के बीच के झगड़े करने के उपाय

1शास्त्र में कहा जाता है जिस घर में सास बहू के क्लेश होते हैं। उस घर में सूर्योदय से पहले झाड़ू
लग जाना चाहिए एवं वह घर सूर्योदय से पहले ही साफ सुथरा हो जाना चाहिए ऐसा होने से सास
बहू के झगड़े खत्म  हो जाते हैं।
2ज्योतिष शास्त्र में यह भी कहा जाता है कि जिस घर में सास बहू के झगड़े होते हैं उस घर की बहू यदि सूर्य
भगवान को जल में गुड़ मिलाकर अर्पित करेंगी तो उनकी सांस खुश हो जाएगी।
3प्रत्येक मंगलवार को आप अपनी पत्नी से सूजी का हलवा बनाइए है और उस सूजी के हलवे को
किसी भी मंदिर के बाहर गरीबों को खिला दीजिए।
4अगर सास बहू के झगड़े बहुत ज्यादा होते हैं तो ऐसी परिस्थिति में आपको दोनों के गले में ही
चांदी का चेन बनाना होगा और एक बात सास और बहू के बीच में सफेद रंग का कोई भी
सामान आदान-प्रदान नहीं होना चाहिए इस बात का आपको खास ख्याल रखना होगा।
5दोनों के झगड़े को कम करने के लिए आप सास और बहू दोनों की तस्वीर को अच्छे से फ्रेम करके
अपने घर के दक्षिण पश्चिम दीवार पर लगा दीजिए। इससे उन दोनों के झगड़े खत्म हो जाएंगे।
6आप अपनी पत्नी से कहेगा कि रोज पूजा करने के बाद आपकी पत्नी अपने माथे पर केसर का या
हल्दी का टीका अवश्य लगाएं इससे सास बहू का झगड़ा कम हो जाता है।

ये भी पढे नॉर्मल डिलीवरी के उपाय जानना चाहती हु। मुझे सिजेरियन नहीं करवाना।

सांस बहु के झगड़े खत्म करने के तरीके

पूर्णिमा की रात का उपाय

पूर्णिमा की रात को खीर बनाकर उस खीर को चांद की रोशनी में रखकर सास को खिलाने से
भी सास बहू के संबंध में सुधार आता है।

रसोईघर की दिशा बदलकर झगड़ा करें खत्म

यदि आपके घर का रसोईघर गलत दिशा में है तो रसोईघर के दिशा को परिवर्तित कर दीजिए
क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि घर का रसोई सही दिशा में ना होने के कारण सास बहू में झगड़ा
हो जाता हैं। यदि दिशा बदलने में दिक्कत है तो आप अपने घर के आग्नेय कोण को लाल रंग कर
सकते हैं इससे भी सास बहू के झगड़े कम होंगे।

सबसे असरदार उपाय

यदि सास एवं बहू दोनों साथ में बैठकर खाना खाएंगे तो इससे भी झगड़े कम होंगे लेकिन खाना
सास एवं बहू को रसोई घर में ही खाना होगा।

गले में चांदी की माला पहने

सांस या बहु, जो भी शांति की पहल करना चाहती है, गले में चांदी की माला पहन सकती है। इसके अलावा
कोई भी सफेद वस्त्र ना पहने

हमने आपको वह तरीका बताया है जिन तरीकों को अपनाकर आप अपने घर में हो रहे झगड़े अर्थात अपने मां और पत्नी के झगड़े को कम कर सकते हैं।

Next ad

Related Articles

Back to top button