निजी सीक्रेटरिलेशनशीपलाईफ स्टाइलशादी विवाहसंबंधसलाह / मार्गदर्शन

देवर मुझपर दबाव बनाकर लुटता है

मैं एक शादीशुदा महिला हूं। मेरे परिवार में मेरे सास, ससुर, 1 शादीशुदा नन्द और एक देवर है, जिसकी शादी नहीं हुई है। मेरी सास और देवर हम पर हमेशा दबाव बनाए रखती हैं, कि हमें पूरा घर खर्च उठाना चाहिए। देवर मुझपर दबाव बनाकर लुटता है । हमें बेवजह नंद को गिफ्ट, उपहार देना चाहिए, और मेरे दो बच्चे भी हैं। इन सबके चलते हमारे  घर का खर्च पूरा नहीं होता है। और ये लोग हमें दबाव बनाकर लूट ही रहे है। कृपया मुझे कुछ सुझाव दीजिए जिससे मैं अपनी इन gharelu samasya समस्याओं का हल पा सकूं?

हमारा सुझाव : देवर मुझपर दबाव बनाकर लुटता है

हमारे समाज में आज भी यही प्रवृत्ति चली आ रही है, कि अगर हमारी नंद या कोई भी रिश्तेदार है, तो हम उन्हें आए दिन कुछ ना कुछ गिफ्ट दे। कोई त्यौहार होता है, तो गिफ्ट दे, कोई जलसा होता है, तब गिफ्ट दे अर्थात यह प्रवृत्ति हमेशा से ही चलती आ रही है।

हो सकता है, आपकी सास भी इन सब के लिए आपको जोर देती होंगी, परंतु आपको उन्हें समझाना चाहिए, कि वजह उपहार देना, वह इससे सहमत नहीं है, और हम बेवजह उपहार देने की हैसियत भी नहीं रखते हैं, क्योंकि हम मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं।

आर्थिक स्थिति

कोरोना के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर हो गई है, कि कुछ लोग अपने घर खर्च के लिए भी दूसरों पर निर्भर रहने लगे हैं। gharelu samasya ऐसे में हम किसी से अपेक्षा नहीं कर सकते हैं, कि उन्हें कोई महंगा तोहफा दिया जाए।

अगर आपकी सास फिर भी आप पर दबाव बनाए रखती हैं, तो आपको चाहिए कि, आप अपने पति की आर्थिक स्थिति में सहायता करें, क्योंकि घर के बड़ों को समझाना इतना आसान नहीं होता है। कुछ लोग तो समझ जाते हैं, परंतु कुछ लोग नहीं समझते हैं। इसके लिए आपको यही करना होगा कि, किसी तरह से आप अपने पति की मदद करें।

अगर आपके छोटे बच्चे हैं, तो आप घर में ही ब्यूटी पार्लर कोर्स सीख कर ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं। अन्यथा आप ट्यूशन भी पढ़ा सकती हैं, इससे आपको थोड़ी बहुत सहायता जरूर मिलेगी।

सावलंबन

अगर आप पढ़ी लिखी है,  और आपके बच्चे बड़े हैं। तब आप बाहर जाकर ऑफिस में काम कर सकती हैं, क्योंकि आजकल की पीढ़ी पढ़ी-लिखी जरूर होती है। उनके माता-पिता उनको इस लायक जरूर बनाते हैं, कि जरूरत के समय उन्हें किसी का मुंह नहीं ताकना पड़े। इसीलिए आजकल लड़कियों की पढ़ाई को भी उतना ही महत्व दिया जाता है।

आपकी सास के जीवन का अनुभव भी काफी लंबा है, तो उन्हें आपको समझाना चाहिए कि, अगर देवर भी इस घर में रहते हैं, और कमाने वाले हैं, तो उन्हें भी घर खर्च में अपनी आधी साझेदारी करनी चाहिए। जिससे उन्हें भी मदद मिलेगी घर खर्च उठाने में, उन्हें यह भी समझाइए कि घर में एक ही व्यक्ति कमाए, और हम सब उसी पर निर्भर रहें ऐसा असंभव है, क्योंकि आज के दौर में इतने खर्चे बढ़ गए हैं, कि एक व्यक्ति का खर्चा भी उठाना दूसरे व्यक्ति के लिए मुश्किल हो जाता है।

आप अपनी सास को यह भी आश्वासन दे कि, जरूरत पड़ने पर हम नंद को अच्छे से अच्छे गिफ्ट देते रहेंगे, परंतु जहां पर जरूरत नहीं है, वहां पर हमें अपने खर्चे दबाने होंगे, तभी हम अपने जीवन को सही से व्यतीत कर पाएंगे। अन्यथा हमें भी किसी ना किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत आ जाएगी। ऐसा करने से अच्छा है, कि हम पैसों का सही उपयोग ले और जरूरत पर इस्तेमाल करें।

arogya Chanakya Niti Divorced Gigolo Market is rashi ki ladki hamesha sachcha pyar karti hai jigolo market live in relationship Marriage pati patni me jhagada khatm karne ke upay personal problem relationship vastu shastra आयुर्वेद आरोग्य इतिहास क्या करूं? क्या मुझे दूसरी शादी करनी चाहिये ? घरबैठे पैसे कमाने के तरीके चाणक्य नीति तलाक लू या नहीं ? तलाक लेना चाहती हु। तलाकशुदा महिला धार्मिक नवरात्रि पति को अपना कैसे बनाये पति को अपना बनाने का तरीका पति ने धोखा दिया पति पत्नी का शक कैसे दूर करें? पतिपत्नीमें सुसंवाद कैसे बनाये पति से तलाक लेना चाहिये ? प्यार में धोखा देने वाले प्यार में धोखा देने वाले को कैसे सबक सिखाएं भाभी की हरकते मै भूल नहीं पाती। महाभारत महिलाओं के लिए online पैसे कमाने के तरीके मै तलाकशुदा महिला हु रिलेशनशीप वास्तुशास्त्र विधवा महिला को समाज में किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है? वृश्चिक राशि की लड़की कैसे होती है शादी करके फस गई शादी करू या नहीं ? शादी के बाद समस्या समाधान सलाह / मार्गदर्शन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कर्क राशि की लड़की कैसे पटाएं? चाणक्यनीति के ये 5 नियम आपकी किस्मत बदल देंगे 30 से 40 साल की शादीशुदा औरत पटाने के 5 सक्सेसफुल तरीके मर जाना लेकिन इन 5 लड़कियों से शादी मत करना शादीशुदा महिला को इन 5 पुरुषों से बचके रहना चाहिये
कर्क राशि की लड़की कैसे पटाएं? चाणक्यनीति के ये 5 नियम आपकी किस्मत बदल देंगे 30 से 40 साल की शादीशुदा औरत पटाने के 5 सक्सेसफुल तरीके मर जाना लेकिन इन 5 लड़कियों से शादी मत करना शादीशुदा महिला को इन 5 पुरुषों से बचके रहना चाहिये
Close

Adblock Detected

Please remove adblocker