शादी विवाहसंबंधसलाह / मार्गदर्शनस्पेशल

पति मुझे दूसरी शादी की सलाह दे रहे है। क्या करूं?

मेरी शादी को सिर्फ 1 साल ही हुआ है। पति को गंभीर बीमारी है। शादी से पहले यह बात मुझसे छुपाई गई थी। पति मुझे दूसरी शादी की सलाह दे रहे है। क्या करूं?

हम यह मानते हैं कि आपके पति ने आपसे सच छुपाया और आपको झूठ बोलकर आपके साथ शादी किया। लेकिन जब उनकी गंभीर बीमारी के विषय में आपको पता चला। तब आपके पति ने आपको उन्हें छोड़कर आपसे दूसरी शादी करने को कहा। ऐसे में आप बहुत बड़ी जटिल समस्या में पड़ी हुई है क्योंकि एक तरफ आपका सुनहरा भविष्य है। तो दूसरी तरफ आपके वह पति हैं जिनसे आप शादी के बंधन में बन चुकी हैं और जिनको गंभीर बीमारी भी है। ऐसे में आप हम से सलाह लेना चाहती हैं कि आपको क्या करना चाहिए।

अपने दिल की सुनिए

क्या पता आप के पति आप से सच में मोहब्बत करते हैं और आप को खोने के डर से ही उन्होंने आपसे अपने गंभीर बीमारी के विषय में छुपाया था। उन्होंने बिना सच बोले आपसे शादी कर लिया लेकिन अब आप के सामने सच है।आपके पति बीमार हैं और आपका और आपके पति का भविष्य कुछ खास अच्छा नहीं होगा। इसलिए अभी से आपके पति आपको दूसरी शादी करने के लिए कहते हैं। ऐसे में यदि आप कोई निर्णय नहीं ले पा रही हैं। तो हम आपसे नहीं कहेंगे कि आप अपने दिल की सुनिए क्या आपसे अपने पति को छोड़कर किसी और व्यक्ति से शादी करना चाहते हैं या फिर अपने पति के साथ ही अपने आगे का जीवन जीना चाहते हैं और उनके गंभीर बीमारी को ठीक से पहले जैसा जीवन जीना चाहती है संपूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप क्या करेंगे जिंदगी आपकी है और फैसला भी आपका ही होना चाहिए।

बीमार पति को छोड़कर मत जाइए

आपके पति ने आप से सच छुपा कर बहुत बड़ा गुनाह किया है और उनके इस गुनाह के लिए आप उनको माफ़ मत किजिएगा।

साथी ही साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपने जिस व्यक्ति से शादी किया है,  आपने जिसके मांग का सिंदूर अपनी मांग पर लेने का फैसला किया है। आज वही व्यक्ति सबसे ज्यादा बीमार है बहुत बड़े गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। ऐसे में आप उस व्यक्ति को अकेले छोड़कर आगे नहीं बढ़ सकती हैं।

पति से कहिए कि आप दूसरी शादी नहीं करेंगी

दूसरी शादी कर लेने का अर्थ यह नहीं है कि पहली शादी भुला दी जाएगी। पहला प्यार, पहला अक्षर, पहला पति हर लड़कियों को अच्छे से याद रहता है।

आप अपने पति को भूलकर आगे कैसे बढ़ सकती हैं तब क्या आप दोनों का जन्म जन्मांतर का संबंध है। यदि आपके पति को कोई गंभीर बीमारी है और फिर भी वह आपसे यह कह रहे हैं कि आपको शादी कर लेनी चाहिए।

आप अपने पति के इस जवाब पर उनसे कहिएगा कि शादी व्यक्ति दुनिया में एक ही बार करता है। बार-बार नहीं करता और जब आपने शादी कर ही लिया है। तो आप भी अपने पति को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी। आप अपने पति के पास रहकर ही उनकी सेवा करेंगी।

पति का अच्छे से इलाज करवाइए

आपके पति को जो भी गंभीर समस्या हैं। उस समस्या के जरूर कोई विशेष डॉक्टर होंगे। जिनसे आप अपने पति की चिकित्सा करवा सकते हैं और वह ठीक हो सकते हैं। 

आप अपने पति का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखिए। तब आपके पति को इस बात का एहसास होगा कि उन्होंने आपसे झूठ बोला। फिर भी आप उनके सेवा कर रही हैं और जब आपके पति ठीक हो जाएगे। तो वह आपको जरूर याद करेंगे।

Next ad

Related Articles

Back to top button