ऐसी शादी मंजूर नहीं । इस तरह के संबंध कितने दिन छुपे रहेंगे ?
ऐसी शादी मंजूर नहीं । ऐसे संबंध कितने दिन छुपे रहेंगे ? मै 23 साल की लड़की हु। साधारण परिवार से हु।
मै जब 12 वी कक्षा में पढ़ती थी। तो मेरे 50 साल के क्लास टीचर से प्यार कर बैठी।
हमारे बीच संबंध भी बने। वह हमसे ज्यादा समृद्ध है, उनका बहुत बड़ा घर है।
उसके घरवालें मुझे अपने घर का ही सदस्य मानते है। खासकर उनकी पत्नी को मुझसे बहुत लगाव है।
हमारे प्यार के बारे में न तो मेरे घरवालों को पता है, और ना ही उनके घरवालों को ।
अब भी कभी कभार हमारी मुलाकात होती है। मेरे घरवाले मेरे लिये रिश्ता तलाश कर रहे है।
ये पढ़ा क्या ? Whatsappपे लड़की कैसे पटाये ?
क्या मै गलत हु ?
जब मैंने उनको ये बात बताई तो अपने बेटे के साथ शादी करने का दबाव मुझपर बना रहे है।
वैसे उनका बेटा अच्छी कंपनी में अच्छी पोस्ट पर है। मगर मै डरती हु की अगर शादी के बाद उसको
हमारे संबंधों के बारे में पता चलेगा तो उसके मन में मेरी क्या इज्जत रहेगी ? ऐसे संबंध कभी छुपते नहीं है।
कभी न कभी तो उजागर हो ही जाएंगे तब अपने बाप की उसके मन में क्या इज्जत रहेगी ?
सिर्फ यही कारण है की मै उस घर में शादी नहीं करना चाहती। ऐसी शादी मंजूर नहीं
कृपया सही राह दिखाए। मै जिंदगीभर आपकी आभारी रहूँगी।
ये भी पढे : गलतियों से शर्मिंदा हु
सलाह मशविरा
उस घर में शादी करने का फैसला ना करके आपने सही निर्णय लिया है। अपने परिवार के प्रति अपनी
इज्जत हमेशा रहनी चाहिये। उसकी पत्नी साथ में होने के बाद भी अगर वह तुमसे संबंध रखता है।
गुरु के नाम पर तो वह धब्बा है ही, साथ में पति के नाम पर भी धब्बा है।
तुम्हें अपनी बहु बनाकर वह बाप के नाम पे कलंक लगाना चाहता है। ऐसे लोगों से बचके रहना।
अगर वह घरवालों के साथ प्रामाणिक नहीं है , तो तुम्हारे साथ क्या लॉयल रहेगा। इसके साथ रहोगी तो एक
न एक दिन पछताना पड़ेगा। न घर की रहोगी न घाट की।
उससे अच्छा है की कही और शादी करो। अपने माँ बाप जो लड़का देखेंगे उसके साथ शादी करो।
वह कभी भी आपका बुरा नहीं चाहेंगे। पहले ही अपने गुरुसमान टीचर से प्यार करने की गलती कर बैठी हो।
अब तुम्हारी एक भी गलती से माँ बाप को सजा मत देना। और ऐसे राक्षस से दूर ही रहना
आपकी क्या राय है ?
आशा है आपको यह जानकारी और हमारा मशविरा पसंद आया होगा |
निवेदन: इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेअर करे ताकि दूसरों को भी इसका फायदा हो सके| शायद कोई महंगी फीस की वजह से इलाज ना करा पा रहा हो और इस तकलीफ से जूझ रहा हो| तो यह जानकारी उसे बहुत काम आ जायेगी और वह आपका एहसान जरुर मानेगा|