निजी सीक्रेटसलाह / मार्गदर्शन

पहले पति की हालत मुझसे देखि नहीं जा रही है। क्या उनको घर बुलाना उचित रहेगा ?

पहले पति की हालत मै 36 साल की गृहिणी हु। पापा ने आमिर लड़का चुना था। मगर मेरी शादी 1

साल में टूट गई थी। फिर तलाक के बाद मैंने दूसरी शादी की है। अब मेरी बेटी 10 वी में है।

और बेटा 8 वी कक्षा में पढ़ रहा है। मेरे पति टॅक्सी चलाते है। किराये के घर में रहते है। सबकुछ ठीक

चल रहा है। पिछले साल मेरा पूर्व पति मुझे मिला था। उसने पुरानी गलतियों के लिये मुझसे माफी मांगी।

मुझे छोड़कर उनको बहुत पछतावा हो रहा था। दरअसल उस वक्त वो मुझे ज्यादा पसंद नहीं करते थे।

मै उनकी अपेक्षा ज्यादा पढीलिखी नहीं थी। और उनकी एक रिश्तेदार से वो शादी करना चाहते थे।

मगर घरवालों के दबाव के चलते मुझसे शादी करनी पड़ी थी। इसलिए शादी के बाद से मुझसे नाराज ही थे।

मुझसे कभी प्यार से बात नहीं करते थे।

इनको सलाह की जरूरत है : Loans चुकानेवाला पति चाहिये । विधवा महिला की दुखभरी कहानी

फिर उन्होंने उस लड़की से शादी कर ली थी। घरवालों ने उनको घर से बाहर निकाल दिया था। तो वो

किराये पर रहते थे। जब तक उनके पास पैसे थे, सबकुछ अच्छा था। मगर पैसे खत्म होने के बाद दोनों

में तकरार होने लगी। बढ़ती ही गई और एक दिन दोनों ने तलाक ले लिया।कुली का काम करने लगे।

जब पिछले साल वो मुझसे मिले तो उनकी आँखों में आसू थे। बोले की “तुम खुश रहो, दरअसल मै तो

तुम्हारे काबिल ही नहीं था।

तब से कभी कभी मुझे आते जाते दिखते है। या शायद मुझे देखने के लिये ही आते है।

उनके बारे में सोचकर मुझे बहुत बुरा लगता है। मुझे बहुत दया या रही है। तो क्या मुझे उनको अपने

घर बुलाना चाहिये ? या नहीं ?

हमारी सलाह : पहले पति की हालत मुझसे देखि नहीं जा रही है।

मानवता की दृष्टि से आपको दया या रही है । मगर उनको घर बुलाकर आप नया बवाल खड़ा करोगी।

उससे अच्छा है, की उनको अपने हाल पर छोड़ दो। अपने परिवार पर ध्यान दो। जो हुआ सो हुआ।

इसमे तुम्हारी नहीं उनकी गलती थी। उस गलती की सजा शायद भगवान उनको दे रहा है। अपने पति को

उनके बारे में बताओगी तो कभी ना कभी तुम दोनों में भी दरार या सकती है। तो जो हुआ उसको भूल

जाने में ही भलाई है।

Next ad

Related Articles

Back to top button