स्पेशल

बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हु , डेटिंग ऐप सही रहेगा या नहीं ?

बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हु , डेटिंग ऐप सही रहेगा या नहीं ?

मेरा नाम शेफाली है। मैं 21 साल की एक नौकरी करनेवाली कामकाजी लड़की हूं।

कॉलेज के समय में मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं था। ऐसा नहीं था कि किसी लड़के ने मुझे

प्रपोज नहीं किया था या प्यार के बारे में बातचीत नहीं की थी ,

बस, मैंने ही उनको रीस्पान्स नहीं दिया था।

बचपन में ही मेरे पापा गुजर गये , मैंने गरीबी का जीवन जिया है,

इसलिए जल्दी से पैसे कमाना मेरा मदसद रहा है

प्यार में पढ़ने से पढ़ाई में मन नहीं लगेगा ये सोचकर मैं जानबूझकर खुद को लड़कों से बचाती रही हु

अब सबकुछ ठीक हो गया है, मुझे अच्छे पगार की नौकरी है, और मैंने फ्लैट भी खरीद लिया है

अब ऐसा लगता है कि मैंने गलती की है। अब बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हु ।

मुझे पता है कि एक या दो साल में मेरी शादी हो जाएगी और फिर मेरा फ़्रीडम खत्म हो जाएगा।

इसलिए चाहती हु की बॉयफ्रेंड बनाऊ और फिर उसके ही साथ शादी करू।

कृपया आप मुझे बताए की डेटिंग ऐप से बॉयफ्रेंड बनाना सही रहेगा या नहीं ?

बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हु , डेटिंग ऐप सही रहेगा या नहीं ?

उत्तर

शेफाली जी, बॉयफ्रेंड बनाना आसान है लेकिन आपको जीवन भर साथ देनेवाला साथी मिलना चाहिये ,

यह मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं है। बड़ी मेहनत से आप इस मुकाम पर पहुंची है, जीवन में आपको और भी आगे बढ़ना है ।

बस सतर्क और सचेत तरीके से खोज शुरू करें। ….. कैसे? हम बताएंगे।

आपका आदर्श बॉयफ्रेंड कैसा होना चाहिये ? इसमें क्या गुण होने चाहिये , एक लिस्ट बनाइए ।

आप कीस तरह का पति चाहती है उन क्वालिटीज पर विशेष ध्यान रखें। कोई लड़का अगर कितना ही हँडसम क्यों न हो

उसमे ये गुण नहीं है तो उसको रिजेक्ट करें । यह जिंदगीभर के रिश्ते में बहुत महत्वपूर्ण है।

अब सवाल उठता है कि कहा आप लड़के को खोज सकते हो , आपने डेटिंग ऐप से बॉयफ्रेंड बनाने की

बात कही इससे यह स्पष्ट है कि आपके आस-पास ऐसा लड़का नहीं है ।

तो आज आपके पास ऑनलाइन मैत्री का ही विकल्प मौजूद है। इसमें आप अपनी पूरी जानकारी को

अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिख सकते हैं। इसके बाद,

लड़के खोज सकते हैं। ऑनलाइन का ये ऑप्शन काफी प्रचलित है ।

नकली प्रोफाइल इंटरनेट पर आजकल बहुत अधिक चल रहे हैं, इसलिए पूर्ण सतर्कता की आवश्यकता है।

बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हु , डेटिंग ऐप सही रहेगा या नहीं ?
Photo by Budgeron Bach from Pexels

अपना ओरिजनल नाम और नंबर गुप्त ही रखें । जो लड़का आपको सही लगे उनको रीक्वेस्ट भेज सकती है।

पूरी जानकारी लेने के बाद भी अच्छा लगे तो एक बार videocall जरूर करें

हां, ध्यान रखें कि उसका लोकेशन आपके घर से बहुत दूर ना हो ।

अन्यथा आप मिलने के लिए बहुत समय लग सकता हैं।

जैसा कि आपने पूछा, आप डेटिंग ऐप से बीएफ पा सकते हैं। तो, इसमें कोई नुकसान नहीं है।

कुछ app वेबसाइट मुफ़्त है कुछ Paid है। दोनों के कुछ फायदे नुकसान है ।

वहा पर बहुत सारे लड़कों के प्रोफाइल मिलेंगे ।

Next ad

Related Articles

Back to top button