टेक्नोलॉजीराजकीयरिलेशनशीपसंबंधस्पेशल

अतृप्त प्यार की कहानी शिद्दत फिल्म रिव्यू | Shiddat Movie review

अतृप्त प्यार की कहानी शिद्दत फिल्म रिव्यू | Shiddat Movie review

हैलो दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग पर बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों आज का हमारा ब्लॉग फिल्म

लवर्स के लिए है। आज हम बॉलीवुड की बिल्कुल नई रिलीज हुई मूवी का रिव्यू करेंगे।

दोस्तों 1 अक्टूबर 2021 को फिल्म शिद्दत रिलीज हुई है। इस फिल्म का बेसब्री से लोगों को इंतजार था। 

आखिरकार  यह फिल्म रिलीज हो ही गया। अतृप्त प्यार की बहुत मनोरंजक कहानी दिल को छु लेगी

हम अपने ब्लॉग पर आज शिद्दत मूवी की ही रिव्यू करेंगे। इसलिए हमारे ब्लॉग को अंत तक पढ़िए।

शिद्दत फिल्म रिव्यू : कास्ट और डायरेक्टर


इस फिल्म के डायरेक्टर कुनाल देशमुख है। वहीं अगर कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में आपको

कलाकार के रूप में दिखेंगे सनी कौशल, मोहित रैना और राधिका मदन।

फिल्म शिद्दत की कहानी कैसी है?


इस फिल्म की कहानी युवा प्रेमियों की मनोदशा को दर्शाता है। आज के युग के युवाओं के लिए प्रेम

एक बवंडर के समान हो चुका है। ऐसा इस फिल्म के ट्रेलर के दौरान पता चला था। वास्तव में भी यह

फिल्म ऐसी ही है। इस फिल्म की कहानी अन्य हिंदी फिल्मों के कहानियों जैसी मिलती जुलती है।

भिन्न स्वभाव वाले कैरेक्टर शिद्दत मूवी में है


दो अलग अलग व्यक्तित्व के लोगों के फिल्म में दर्शाया गया है। जग्गी नाम का नायक फ्लर्ट करते हुए

देखा जाएगा और कार्तिका नाम की नायिका सामने वाले के अच्छे मन को भी समझेगी।

क्या है शिद्दत फिल्म की मूल कहानी


किसी और से सगाई होने के बावजूद कार्तिका और जग्गी के करीब आने के साथ ही कहानी और

गहरा हो जाता है। जब कार्तिका उसे डूबने से बचाती है और सीपीआर देती है, तो जग्गी इसे अलग

मानता है और उसके लिए अपने प्यार को दबाने की कोशिश नहीं करता। फिल्म में मोहित रैना और

डायना पेंटी भी नजर आएंगे। कुल मिलाकर, फिल्म अच्छी प्रती है। फिल्म में यह देखना दिलचस्प

होगा कि क्या कार्तिका और जग्गी अपने जीवन की कठिनाइयों से लड़ पाते है या नहीं।

फिल्म शिद्दत की शूटिंग कहां हुई?


शिद्दत फिल्म को मुंबई, लंदन, पेरिस और ग्लासगो में शूट किया गया था।

यह फिल्म पिछले साल सितंबर में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण

इसे स्थगित कर दिया गया था। दिनेश विजन द्वारा निर्मित और कुणाल देशमुख द्वारा निर्देशित यह

फिल्म 1 अक्टूबर से ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग शुरू करेगी।

पब्लिक रेटिंग


इस फिल्म को देखने के बाद अभी तक 600 से भी अधिक लोगों ने रेटिंग किया है।

अधिकतर लोगों का रेटिंग 4 पॉइंट 6 तक का है। इसका अर्थ यह है कि यह फिल्म बहुत अच्छी है और

लोगों ने इसे पसंद भी किया है। लोगों के अनुसार इस फिल्म में सनी और राधिका ने बहुत ही कमाल

का रोल अदा किया है। फिल्म के अंत में आप भावुक भी हो सकते हैं क्योंकि इस फिल्म को बहुत

ही भावुकता के साथ खत्म किया गया है।

शिद्दत फिल्म के बारे में क्या कहती है जनता


आम जनता तो यह भी कह रही है कि- ” ऐसी मूवी को हॉटस्टार या किसी अन्य मोबाइल एप्लीकेशन

पर नहीं दिखाना चाहिए।” बल्कि परदो पर दिखाना चाहिए क्योंकि बहुत समय बाद बॉलीवुड में ऐसा

रोमांटिक फिल्म बनाया गया है।

निष्कर्ष : अतृप्त प्यार की कहानी शिद्दत फिल्म रिव्यू | Shiddat Movie review


अंत में हम आपको इतना ही कहना चाहेंगे कि यह फिल्म हो सकता है की आपको शुरू में बिल्कुल भी बोरिंग लगे।

लेकिन अंत में आपको यह मूवी बहुत ज्यादा अच्छी लगेगी और आप भावुक हो जाएंगे।

Next ad

Related Articles

Back to top button