अगर आपके पत्नी की राशि मेष है, तो उनके स्वभाव में जो अवगुण होते है, वह पढे, और सावधानी बरतोगे तो कभी झगड़े नहीं
मेष राशि की महिलाओं पर मंगल ग्रह का अमल होने से ये उग्र होती है। इनमें नेतृत्व की क्षमता होती है। अग्नितत्व की वजह से इनमें बहुत ऊर्जा होती है। चुनौती को चुनौती देती है।
मेष राशि की महिलाओं को जल्दी गुस्सा आता है। फिर सामने कोई भी हो।
मासूमियत से मीठी बातें करके आप इनसे काम निकलवा सकते हो।
जब वह गुस्से में हो, तो उनसे बहस बिल्कुल न करें।
जन्मजात उत्साही होने के कारण स्पोर्ट्स में ये करियर कर सकती है।
एडवेंचर से related कार्य ये सबकुछ भूलकर दिनरात कर सकती है।
रिसर्च, मेडिकल, इंजीनियरिंग क्षेत्र में आगे जा सकती है।
स्वास्थ्य के मामले में ये नसीबवान होती है। बड़ी बीमारी इनको नहीं होती।
मूलरूप से उत्साही होने से चाय कॉफी से इन्हे परहेज रखना चाहिये।
वरना ये तनाव / डिप्रेशन का शिकार हो सकती है।
मेष राशि की महिलायें अंत तक लक्ष्य का पीछा नहीं करती।
अपनी गलती दूसरों पर थोपने की आदत होती है।
अपनी गलती ये स्वीकार नहीं करना चाहती। अपनी कमियाँ सुनना पसंद नहीं करती।
उनकी गलती का एहसास बिना कराए उसको बताओ की तुम उससे क्या चाहते हो।
उसको हरदिन पूजा करने के लिए प्रोत्साहित कीजिए।