पति को मुझपर शक है। जिजू मेरे भाई जैसे है । पति को कैसे समझाऊ ?
पति को मुझपर शक है । मेरी शादी 6 महिना पहले हुई है। दरअसल हमें भाई नहीं है।
तो मेरी बहन माँ पापा का खयाल रखने के लिये जीजाजी के साथ मायके में रहती है। मुझे भाई
न होने के कारण मै जीजाजी को ही राखी बांधती हु। और अपना भाई मानती हु। जीजाजी भी
मुझसे बहन जैसा स्नेह रखते है। मगर मेरे पति को हमपर शक होता है। मेरे पति जीजाजी को
बिल्कुल पसंद नहीं करते। कुछ कहते नहीं मगर उनका चेहरा सबकुछ बया करता है।
मेरा मायके जाना तो पति को बिल्कुल पसंद नहीं है। पति को कैसे समझाऊ ? अगर मै समझाने
जाऊ तो बिना पूछे सफाई देने से उनका शक यकीन में बदल जाएगा।
और कुछ न बताऊ तो मुझपर शक गहरा होता जाएगा। क्या करू ?
शायद बहनजी को आपके सलाह की जरूरत है Loans चुकानेवाला पति चाहिये । विधवा महिला की दुखभरी कहानी – My Jivansathi
हमारी सलाह : पति को मुझपर शक है
आप की शादी अभी अभी तो हुई है। इसलिए पति आपके बारे में ज्यादा जानते नहीं है।
उन्होंने कुछ पूछा नहीं है तो उनको सफाई देने के चक्कर में मत पड़ो। आप के पति अगर मायके
जाना पसंद नहीं करते तो वैसा ही करो। उनको आपका बहनोई से खुलकर बात करना पसंद नहीं
तो आप पति के सामने बात मत करो। जितना संभव है, पति के शक के घेरें में आने से बचे। कुछ
समय बाद अपने आप पति आपको समझ जाएंगे। उनकी सोच बदल जाएगी। रिश्तों की अहमियत
उनको समझ में आ जाएगी। वो खुद उनसे बात करेंगे और संदेह खत्म हो जाएगा। कुछ वक्त बितने
दो। सबकुछ ठीक हो जाएगा। तबतक उन्हे शिकायत का मौका ना दें।