निजी सीक्रेटरिलेशनशीपशादी विवाहसंबंध

बहन दूसरी जाती के लड़के से शादी करना चाहती है। घरवाले नहीं मानेंगे

मेरा नाम पायल है।मै शादीशुदा हु। मेरी एक छोटी बहन है, कोमल। दूसरी जाती के लड़के से शादी करना चाहती है।

कोमल एक लड़के से प्यार करती है। वह लड़का स्मार्ट है, पढ़ालिखा है, अच्छे परिवार से है।

अच्छी नौकरी भी करता है। मगर हमारी जाती का नहीं है। हमारे घरवाले पुराने खयालात के है।

वो इस शादी को कभी इजाजत नहीं देंगे। इसलिए घर में ये बात बताने से वह डर रही है।

मम्मी पापा का कहना है, की हमारी बिरादरी से बाहर शादी नहीं की जाती। तो बहन सोच रही

है, की घर में बिना बताये वह अपना घर बसाये। मगर ऐसा करने से उसपर किसी का विश्वास नहीं

रहेगा। और भविष्य में कोई समस्या आती है, तो वह बिल्कुल अकेली पड़ जाएगी। प्लीज मुझे

सुझाव दीजिए, ऐसी हालात में उसे क्या करना उचित रहेगा ?

ये भी पढे : ऐसी स्त्रीयों से बचकर ही रहना वरना बरबाद हो जाओगे। – My Jivansathi

हमारी सलाह : दूसरी जाती के लड़के से शादी

अगर आपकी बहन घर में बताती है, तो कुछ दिन घर में तनाव का माहौल पैदा हो सकता है, मगर

हो सकता है, की घरवाले राजी हो जाए। आपके कहने के अनुसार अगर लड़का नौकरी करनेवाला,

अच्छे परिवार से, और स्मार्ट है, तो घरवाले भी बात मान जाएंगे। आपने इस बात का जिक्र नहीं किया

की, उसके घरवाले राजी है, या नहीं। अगर लड़के के घरवालों को इसमें कोई ऐतराज ना हो तो आपके

घरवाले जल्दी राजी हो जाएंगे। एक बार अवश्य बोलकर देखिए

मम्मी पापा भले ही संकीर्ण विचार वाले हो, अपनी बेटी की खुशी के लिये तैयार हो जाएंगे। अगर वह

बताने से डरती है, तो आप माँ पापा को समझा सकती हो । आप एक अनुभवी बहन हो। आपकी बात माँ पापा

टाल नहीं पाएंगे।

ये भी पढे :एकादशी व्रत क्यों करते है ? भूलकर भी न खाए ये चीजें – My Jivansathi

Next ad

Related Articles

Back to top button