टेक्नोलॉजीलाईफ स्टाइल

LPG Gas Subsidy Status कैसे चेक करे ? दूसरे के खाते में तो नहीं जा रहे पैसे ?

सभी डोमेस्टिक गैस सिलेंडर पर सरकार सब्सिडी दे रही है। वह भी सीधे आपके बैंक अकाउंट में । मगर कुछ लोग कहते है की मेरे बैंक अकाउंट में पैसे नहीं या रहे है। कहीं वह दूसरे के खाते में तो नहीं जा रहे है ना ?

आपके सिलेंडर पर मिलनेवाली LPG Gas Subsidy Status आपको मिल रही है या नहीं? अगर नहीं तो ये जानकारी आप के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण होनेवाली है। या फिर किसी को guide करने के लिये तो पक्का काम आएगी।

LPG Gas Subsidy Status देखे और करें ये। आने लगेंगे पैसे

  • सबसे पहले https://cx.indianoil.in/EPICIOCL/faces/GrievanceMainPage.jspx
  • इस वेबसाइट पर जाए
  • आपको सिलिन्डर का चित्र दिखेगा उसको क्लिक करें।
  • एक बॉक्स दिखेगा । right side की लिस्ट में Subsidy not received पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है
  • अगर मोबाइल नहीं है तो फिर आपका गैस कनेक्शन का ID भी लिख सकते हो
  • इसके बाद verify करके सबमिट करना है।
  • अब आपको सब्सिडी से जुड़ी सारी जानकारी दिखेगी।
  • LPG Gas Subsidy Status कितनी सब्सिडी आपको मिली है, और कितनी भेजी जा रही है।

Gas Subsidy के बारे में कुछ जरूरी जानकारी

ये जानकारी आप के लिये महत्वपूर्ण है। Gas Subsidy के बारे में पूरी जानकारी पढ़ लीजिए

बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है?

यह सबसे जरूरी बात है। हमेशा याद रखना। सरकार द्वारा कोई भी सब्सिडी बैंक में तभी जमा होगी,आधार कार्ड से लिंक हो। अगर लिंक नहीं है तो सबसे पहले यही काम आपको करना है।इसके बाद अकाउंट में पैसे आने लगेंगे ।

टोल फ्री नंबर पर कॉल कैसे करें?

अगर आपको कुछ भी समझ में नहीं या रहा है, तो टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करेंऔर उनसे खुद ही बात करें। यह भी एक अच्छा तरीका है आपकी समस्या सुलझाने का ।

बिना आधार के सब्सिडी कैसे मिलेगी ?

बिना आधार कार्ड के LPG सब्सिडी पाने के लिये आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने है।अपने ब्राउजर में mylpg.in ये वेबसाइट खोलेंअपने LPG सर्विस प्रोवाइडर को चुने ज्वाइन डीबीटी पर क्लिक करें

दूसरे ऑप्शन पर याने की ‘If you do not have Aadhaar Number Click here to join DBTL’ पर क्लिक करें

ये भी पढे : ऋण लेना चाहते हो? – My Jivansathi ऋण लेना चाहते हो? Do you want loan ?

Next ad

Related Articles

Back to top button