पति से तलाक लेना चाहती हु। मेरे मर्जी के खिलाफ घरवालों ने जबरन शादी कारवाई
मेरा नाम सानिया है। मैने एम.बी.ए किया है। 2 महीने पहले मेरी शादी हुई है। तलाक लेना चाहती हु।
दरअसल मै एक लड़के से प्यार करती थी, हम दोनों शादी करना चाहते थे।
एक बार हम दोनों पार्क में बैठे थे। किसी ने हमारा video बनाकर पापा को भेज दिया। मेरे
माता-पिता को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। वो लड़का दूसरी जाती का था। इसलिए
मेरे घरवाले बिल्कुल नहीं चाहते थे की हमारी शादी हो। उनको लगता था, की अगर हम दोनों
की शादी होती है तो, रिश्तेदारों के सामने जलील होना पड़ेगा। मेरा मोबाइल जब्त कर दिया।
फिर भी मै मौका मिलते ही उसके साथ भागकर कहीं मंदिर में शादी करने को तैयार थी, मगर
उससे संपर्क ही नहीं हो पाया। हम दोनों की बातचीत होती तो हम दोनों घरवालों के खिलाफ
जाकर जल्द ही शादी करते , परंतु उससे पहले ही रिश्तेदार के लड़के से मेरी शादी करा दी गई।
मै उसको बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हु। उसके साथ बिल्कुल नहीं रहना चाहती। ये तो 12 वी
फेल है। हर दिन मेरे साथ लड़ाई झगड़ा करता है, इस वजह से काफी डिप्रेशन में रहती हु।
ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए? तलाक लू या नहीं ? कृपया अपने सुझाव दीजिए।
ये भी पढे : पति हर वक्त झगड़ता रहता है। लव्ह मैरिज करके पछता रही हु। – My Jivansathi
हमारा सुझाव : तलाक लेना चाहती हु।
कहते हैं ना सानियाजी, जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है। हम चाहे कितनी भी कोशिश
क्यों ना कर ले, परंतु हमारी कोशिश सब बेकार हो जाती है, और हमारी शादी उसी से होती है,
जहां पर लिखी होती है। किस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता। बड़े बुजुर्ग ऐसा इसलिए कहते हैं,
क्योंकि उन्हें इस बात का अनुभव होता है।हम मानते हैं, आप वहां बिल्कुल भी खुश नहीं हो,
लेकिन अगर आप लड़के को परख ले और उसे अच्छे से जानने की कोशिश करें तो, हो सकता है,
वही रहकर भी अपनी खुशहाल जिंदगी शुरु कर पाए।जिससे आप डिप्रेशन से बाहर आ सकती है।
आपको अपनी पुरानी यादों को में मिटाना होगा। कई बार ऐसा कहा जाता है, अगर हम भूतकाल में
रहे तो अपने वर्तमान और भविष्य के बारे में नहीं सोच सकते हैं। अगर हमें वर्तमान और भविष्य के
साथ चलना है, तो भूतकाल को भूलना ही होता है।
ये भी पढे अविवाहित हु। बाल गिरने लगे है। झड़ने से रोकने के उपाय बताइये।
प्रेमी से दूरी रखना ही आपके लिये बेहतर है
आप अगर अपने प्रेमी से अब भी बात करती है,तो बंद करें,क्योंकि वह आपको बहका भी सकता है
और वहां से भागने के लिए प्रेरित भी कर सकता है।अगर आपने ऐसा कदम उठाया तो, समाज में
स्वाभिमान से जीने लायक नहीं रहोगी।इसीलिए अपने प्रेमी से बात ना करें। पति को अच्छे से जानने
की कोशिश करें। अगर वह अच्छा होगा तो, आपको जरूर समझेगा, सहयोग करेगा और उसी
तरह से प्यार दे सकेगा, जैसा आप चाहती है, हर समस्या का कोई ना कोई हल जरूर होता है,
उसे समझने की आवश्यकता होती है। अगर हम उसे समझ ले तो हमारी जिंदगी बहुत ही खुशहाल
हो जाती है।अगर आप ऐसा नहीं कर पा रही है,तो कुछ समय के लिए अपना ध्यान पढ़ाई की और भी
लगा सकती हैं, क्योंकि पढ़ाई सभी चिंता को खत्म कर देती है। जिससे आप डिप्रेशन से बाहर भी
आएंगी और अपना खुशहाल जीवन भी शुरू कर सकेगी, क्योंकि शिक्षित व्यक्ति हर तरह से अपने
आपको adjust करना जानता है। आपको थोड़ा धैर्य पूर्वक काम लेना होगा। अपनी भावनाओं के
साथ साथ माता-पिता और पति की भावनाओं को भी आपको समझना होगा। अगर आप इन सब
में सक्षम हो जाएंगे, तो उन्हें खुशहाल जीवन जीने से कोई नहीं रोक सकता।