पति ने विश्वासघात किया , अब मैं क्या करू ?
मै एक शादीशुदा महिला हु। मेरी शादी को 5 साल हुये है। पति ने विश्वासघात किया
मुझे एक बेटी है। पति मुंबई में नौकरी करते है। मै परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के छोटेसे गाव में
रहती हु। शादी से पहले मुझे बोले थे, की शादी के बाद मुंबई लेकर जाऊंगा। उस वक्त रूम नहीं
मिल रही थी, तो लेकर नहीं गए। फिर बच्ची की देखभाल गाव में ही अच्छी होगी ऐसा बोलकर
मुझे गाव में ही रखा। फिर करोना का बहाना बनाकर मुझे टालते रहे। पिछले महीने दूसरी शादी
करके उसको भी साथ लेकर आये। ये मेरे लिये बहुत बड़ा सदमा था।
मै मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर हो गई हु। मुझे और मेरी बच्ची को भी वो पसंद नहीं करते ।
घरवाले कुछ दिन विरोध किए, मगर मेरा पति ही उनको पैसे देता है, तो ज्यादा विरोध नहीं किया उन्होंने।
अब तो वो लोग भी उनकी तरफदारी कर रहे है। अब मुझे क्या करना चाहिये ?
ये भी पढे : गरीब विधवा महिला हु। बैंकवाले लोन चुकाने का दबाव बना रहे है।
हमारी सलाह : पति ने विश्वासघात किया
आपके पति बुरे आदमी है। आपको बिना बताए दूसरी शादी भी कर दी। उनके पैसे से ही
अगर घर चलता है, तो घरवाले भी उनको समझाने में असमर्थ है। ऐसी स्थिति में आप तलाक
ले सकती है। आप और बच्ची के संगोपन का सारा खर्चा आपके पति को देना ही होगा।
आप अपने माँ बाप के घर जा सकती है।
या फिर आप भी दूसरी शादी कर सकती है। और जो हुआ वो एक बुरा सपना समझकर फिर
से नई जिंदगी शुरू कर सकती है। वैसे भी आपका पति अब आपके लिये खतरा बन चुका है।
दोनों में से कोई भी विकल्प चुन लो। और उसपर अमल करो। उस घर में रहने में अब आपकी
भलाई नहीं है।
ये भी पढे : चेहरे की झुर्रियों को जड़ से ख़त्म करने के घरेलू उपचार remove age spots naturally (gharelunuske.com)