निजी सीक्रेटरिलेशनशीपशादी विवाहसलाह / मार्गदर्शन

पड़ोसी मेरी चुगली करते है। और शादी तोड़ने की कोशिश करते है।

मै अविवाहित लड़की हु। मेरे पापा इस दुनिया में नहीं है। पड़ोसी मेरी चुगली करते है।

भाई नौकरी के लिये दूसरे राज्य में अपने बीवी बच्चों के साथ settled है। गाव में मै

और मेरी माँ दोनों ही रहते है। मेरा भाई हमारी कोई फिक्र नहीं करता। उसकी बीवी

का खौफ उसपर बहुत ज्यादा है। उससे हमें ज्यादा उम्मीद भी नहीं है।

मेरे लिये जो भी रिश्ते आते है, शादी की बातचीत भी होती है।

मगर अचानक उनकी तरफ से ‘ना बोला जाता है।’ आज तक 4-5 बार ऐसी घटना हुई की,

शादी की बात फायनल होने को आई, मगर अचानक बातचीत बंद कर देते है। हमारे फोन भी

नहीं उठाते। मुझे यकीन है की पड़ोसी मेरी चुगली करते है। और शादी तोड़ने की कोशिश करते है।

हमारे पड़ोसी हमसे जलते है। वो लोग आनेवाले लोगों को कुछ उलटासीधा बता देते है।

ऐसे गंदी सोच वाले पड़ोसियों से कैसे निपटना चाहिये ?

ये भी पढे :गरीब विधवा महिला हु। बैंकवाले लोन चुकाने का दबाव बना रहे है। – My Jivansathi

हमारी सलाह : पड़ोसी मेरी चुगली करते है।

अबतक शादी तय नहीं हुई, इसका मतलब है, की आपको उनसे भी अच्छा रिश्ता मिलानेवाला है।

ये बहुत दुखद है, की आपका भाई जोरू का गुलाम बन गया है। और आप दोनों को अकेला छोड़कर

वह सिर्फ अपने बीवीबच्चों के बारे में ही सोचता है। रही बात पड़ोसी या अन्य किसी रिश्तेदार की, तो

दुनिया का हर रिश्ता give and take थ्योरी पर निर्भर रहता है। आप उनसे अच्छे रिश्ते रखेंगे, तो वो

भी आपसे अच्छा बर्ताव करेंगे। तो आप सबसे अच्छे रिश्ते रखिए।

ऐसा भी हो सकता है, की आपका शक गलत हो। पड़ोसी आपकी शादी तोड़ते भी नहीं होंगे। जो रिश्ते

आपको ना बोलते है, उनसे ही पूछेंगे तो आपको असल वजह समझ में या जाएगी।

शादी ब्याह के लिये आप सिर्फ रिश्तेदारों पर निर्भर रहने के अलावा मैट्रमोनीअल वेबसाइट पर भी

रजिस्ट्रेशन कर दीजिए। ताकि आपके लिये बढ़िया रिश्ते या सकेंगे।

ये भी पढे: अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय – Gharelu Nuske

Next ad

Related Articles

Back to top button