रिलेशनशीपशादी विवाहसलाह / मार्गदर्शन

पति तलाक नहीं देता । मगर मै उसको बिल्कुल पसंद नहीं करती

पति तलाक नहीं देता । मगर मै उसको बिल्कुल पसंद नहीं करती

मै 25 साल की शादीशुदा खूबसूरत लड़की हु। 4 महिना पहले मेरी

शादी हुई है। मै अपने पती को बिल्कुल पसंद नहीं करती । वो

वह एक सरकारी अधिकारी है और स्वभाव सीधा सादा है।मगर दिखने में हँडसम नहीं  

मैं एक मल्टीनेशनल कंपनी के लिए काम करती हूँ। सैलरी पोस्ट अच्छी है।

पिछले 4 वर्षों से अपने बॉयफ्रेंड के साथ लीव इन रिलेशन में थी।हम एक ही फ्लैट में रह रहे थे। 

प्रेमी उत्तराखंड का रहने वाला है। मैंने उसके बारे में घर में बात भी की थी,

 लेकिन उन्हें शादी मंजूर नहीं थी। प्रेमी शादी के लिए तैयार था। उनके परिवार ने भी उसका विरोध नहीं किया। 

लेकिन घरवालों ने मुझे घर आने और शादी करने के लिए दबाव डाला

इतना ही नहीं , उन्होंने मुझे तैयार करने के लिए जाति-धर्म और सामाजिक कलंक का डर भी दिखाया। 

फिर भी, मैं तैयार नहीं हुई तो मेरी माँ ने एक दिन खुदकुशी करने की कोशिश की ।

उसके अस्पताल से डिस्चार्ज मिलते ही सारा परिवार , मेरे चाचा और आंटी घर आए

साथ में मेरे शिक्षक को लेकर आए। मै उनका बहुत सम्मान करती थी। सबने मुझपर दबाव डाला ।

इसलिए मै शादी के लिये राजी हो गई । और मेरी शादी हो गई। मगर बॉयफ्रेंड को भुला नहीं सकी

मेरे पति की पोस्टिंग दिल्ली में थी। 1 महीने के बाद वह दिल्ली चले गए।

पति तलाक नहीं देता

मै भी नौकरी करने लगी। मगर जब मेरे बॉयफ्रेंड को शादी के बारे में पता चला, वह बहुत रोया।

वह कहता है, मै जीवन भर तुमसे प्यार करता रहूँगा। अपने पति को छोड़ दो, मुझसे शादी कर लो।

एक दिन मैंने अपने पति को फोन किया और सारी सच्चाई बता दी। मुझे लगा की वो लड़ाई करेंगे। मगर

वे कुछ समय चुप रहे , फिर कहा कि “तुम्हारी जिंदगी है। तुम अपना निर्णय ले सकती हो। “

मगर मै तुमसे ही प्यार करता हु, उम्रभर तुम्हारी राह देखूँगा, तुम्हें तलाक नहीं दे सकता ।

मुझे अपने आप पर गुस्सा आ रहा है। दोनों मुझे छोड़ने को तैयार नहीं है। मैं बहुत परेशानी में हूं। 

मै बड़ी दुविधा में फस गई हु, मुझे समझ में नहीं या रहा है, पता नहीं मुझे क्या करना चाहिये

क्या आप सलाह देंगे ?

  • घरवालों के इमोशनल ब्लॅकमेल की वजह से मैने शादी कर ली।
  • अब बॉयफ्रेंड पति को छोड़ उसके साथ शादी के लिये इमोशनल ब्लॅकमेल कर रहा है।
  • पति मुझे तलाक देने को तैयार नहीं है।
  • वह बोल रहे है की मेरा पहला और आखरी प्यार तुम ही रहोगी।
  • फैसला मुझे करना है,
  • की मै क्या करू ?

हमारी सलाह

इसमें कोई शक नहीं है कि आप अपने परिवार की इमोशनल ब्लैकमेलिंग का शिकार हैं। 

जाति-धर्म और सामाजिक कलंक के डर से उन्होंने आपको शादी के लिए तैयार किया। यह उनकी गलती है।

शादी से पहले प्रेमी के साथ संबंध अवैध माना जाता है। फ़्रीडम के नाम पे आप बहुत गलत करती थी।

दूसरी ओर, यदि आप अपने प्रेमी के साथ अपने रिश्ते थी तो दबाव में आकर शादी नहीं करनी चाहिये थी

यदि आप कोर्ट मैरिज करती तो बाद में घरवालों ने रिश्ते को स्वीकार कर लिया होता।

बेहतर होता कि आप अपने पति को अपने प्रेमी के साथ अपने संबंधों के बारे में न बतातीं

और सबकुछ भूलकर नए जीवन की शुरुआत अच्छे तरीके से करतीं। अब यदि सच्चाई बता दी है

और आप की असलियत जानने के बावजूद भी वह तुम्हारा समर्थन करते है, निर्णय की छूट देते है,

वो विवाहसंस्था को कमजोर नहीं करना चाहते। उन्हें पता है कि तलाक के बाद उन्हें दोषी ठहराया जाएगा।

आपको अपने पति के साथ रहना चाहिए। पति अच्छे कमाने वाले, उच्च पदस्थ अधिकारी हैं

यदि वो दिल से स्वीकार करते हैं, तो बेहतर होगा कि आप पति के पास वापस जाएं

और इस अवैध रिश्ते को हमेशा के लिये खत्म कर दें।


Next ad

Related Articles

Back to top button