टेक्नोलॉजीनिजी सीक्रेटराजकीयलाईफ स्टाइलस्पेशल

लेखिका बनना चाहती हु | शादीशुदा गृहिणी और 2 बच्चों की माँ हु। क्या करू ?

मेरा नाम श्रुति है। मै एक शादीशुदा गृहिणी हु। लेखिका बनना चाहती हु ,जिसके जरिये पैसे भी मिलेंगे।

किताबे पढ़ने का मुझे शौक है। लिखना मुझे पसंद है। मै एक लेखिका बनना चाहती हु।

मेरे पति हायस्कूल टीचर है। 2 बच्चों के साथ हम रहते है। दिनभर मेरे पास बहुत सारा खाली

वक्त रहता है। मै लिख सकती हु। मगर मुझे पता नहीं है, की मैगझिन के लिये कैसे लिखते है।

या ब्लॉग पर लिखने के लिये क्या करना पड़ता है। कृपया मुझे थोड़ी सी जानकारी दीजिए ताकि

मै लेखिका बन सकु। लेखन को अपना करियर बना सकु।

ये भी पढे बांझपन की वजह से मुझे अलग किया जाता है। बांझपन का इलाज हो तो बताइये। – (myjivansathi.com)

हमारी सलाह : लेखिका बनना चाहती हु

हेलो श्रुती, आज हम बात कर रहे हैं, घर बैठे पैसे कैसे कमाए।पैसे हर किसी की जरूरत है,

हम अपनी सभी जरूरतों को पैसों के बिना पूरा नहीं कर सकते हैं। तो आइए आज आपको

कुछ टिप्स बताते हैं, जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग के बारे में तो आजकल हर किसी ने सुना होगा। कंटेंट राइटिंग क्या होती है?

इसके बारे में आज हम आपको बताते हैं, और इससे आप कैसे घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग उसे कहते हैं, जहां हमें अपने मन की बातें या लेख से जुड़ी न्यूज़ की बातें लिखनी

होती है, यूट्यूब की स्क्रिप्ट लिखनी होती हैं, किसी फिल्म की स्क्रिप्ट लिख सकते हैं, और भी अन्य

तरीके होते हैं। कंटेंट लिखने का तरीका हमारे कंटेंट को यूनिक बनाता है।जितना यूनिक आपका

कांटेक्ट होगा उतने ही अधिक आप पैसे कमा सकते हैं।जिस विषय में आप को सबसे अधिक रुचि है,

आप उसी में बेहतर कंटेंट लिख सकते हैं, इसीलिए आपको पहले यह जानना होगा कि

आपका फेवरेट सब्जेक्ट कौन सा है।

कंटेंट राइटिंग दो तरह की होती है

1 ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग
2 ऑफलाइन कंटेंट राइटिंग

सबसे पहले हम बात करते हैं, ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग की।

आप खुद का ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं;-

यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतर जरिया है।आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।

इसमें आप अपनी रुचि के हिसाब से कंटेंट लिखकर पोस्ट कर सकते हैं, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

किसी दूसरे के ब्लॉग पर काम करके;-

यह वह तरीका होता है, जिसमे आप किसी दूसरे की वेबसाइट पर ब्लॉग लिख सकते हैं।

कई लोग ब्लॉग लिखवाने के लिए राइटर हायर करते हैं, और राइटिंग के बदले पैसे देते हैं।

यूट्यूब चैनल के लिए स्क्रिप्ट लिखकर;-

आजकल ऐसे बहुत से यूट्यूब चैनल चल रहे हैं, जो अपने चैनल के लिए कंटेंट लिखवाते हैं।

आप उनसे संपर्क करके उनके लिए कंटेंट लिख सकते हैं, इसके बदले में वह आपको पैसे देते हैं।

ऑफलाइन कंटेंट राइटिंग

अब हम बात करते हैं कि आप ऑफलाइन कंटेंट राइटिंग करके पैसे कैसे कमा सकते हैं।

इसके भी बहुत सारे जरिए हैं।बस हमें ढूंढने की जरूरत है,तो आइए इसके बारे में आपको कुछ जानकारी देते हैं।

न्यूज़पेपर के लिए लिख सकते हैं;-

आप अपने शहर के या अपने आसपास के क्षेत्र के लोकल पत्रिका, न्यूज़ पेपर में जाकर संपर्क कर सकते हैं।

वह कंटेंट राइटिंग के लिए राइटर हायर करते हैं। अगर आपके पास थोड़ा सा अनुभव होगा,

तो आपको काम आसानी से मिल जाएगा।

किसी के लिए स्पीच लिख सकते हैं;-

आजकल नेताओं के लिए या किसी के लिए भी लोग स्पीच लिखवाते हैं। जरूरी नहीं है,

स्पीच देने की कला भी सब में हो। वह इसके लिए कंटेंट राइटर हायर करते हैं।

आप उनसे भी संपर्क करके काम कर सकते हैं।

ये भी पढे बदलते मौसम के अनुसार खानपान में क्या परिवर्तन होना चाहिये ?

न्यूज़ चैनल के लिए काम करके;-

आपके आसपास जो भी न्यूज़ चैनल है, आप उनकी कंपनी में जाकर उनसे अपने अनुभव के अनुसार कंटेंट

राइटर के लिए बात कर सकते हैं। अगर आपके पास थोड़ा सा भी अनुभव है, तो आपको काम मिल जाएगा।

शुरू शुरू में किसी के पास भी अनुभव नहीं होता है,लेकिन कहते हैं,ना जहां चाह होती है,वहां रहा होती है।

अगर आप सच में कंटेंट राइटिंग शुरू करना चाहते हैं,तो इसके लिए आपको अपने अंदर रूचि जगानी होगी।

आपको यह जानना होगा, कि आपको किस विषय में रूचि है। आप किस विषय पर अच्छे से लिख सकते हैं।

सबसे अच्छा कंटेंट राइटर वही होता है, जो शब्दों का तालमेल बिठा सकता है। अगर आप में वह कला है,

तो आपको कंटेंट राइटर बनने से कोई नहीं रोक सकता, और आप घर बैठे आराम से पैसे कमा सकते हैं।

Next ad

Related Articles

Back to top button
सफल पति-पत्नी संबंध ऐसे बनायें लड़की देती है ये संकेत जब वह तुमसे संबंध बनाने को इच्छुक होती है। बस में लड़कियों के लिए 5 सुरक्षा टिप्स शादीशुदा स्त्री को ये 5 काम करने में बिल्कुल शर्म नहीं करनी चाहिए लड़कियां और महिलायें whatsapp पर ऐसे रहें सुरक्षित