निजी सीक्रेटमहिला स्वास्थशादी विवाहसंबंधसलाह / मार्गदर्शन

शादी के 5 साल बाद भी एक्स बॉयफ्रेंड को नहीं भूल पा रही हुँ ,क्या करूं?

शादी के 5 साल बाद भी एक्स बॉयफ्रेंड को नहीं भूल पा रही हुँ ,क्या करूं

मै एक शादीशुदा महिला हु। मेरे घरवाले भी बहुत सपोर्टिव है। मुझे 2 प्यारे बच्चे भी है।

पति बहुत हँडसम और अच्छे ओहदे पर कार्यरत है। शादी से पहले मै जॉब करती थी। मगर शादी के

बाद से नौकरी नहीं कर सकी। घर में ही लैपटॉप पर फ़ोटोशॉप का काम करती हु। आमदनी भी

होती है, और कुछ नया सीखने को भी मिलता है। हर मामले में सुखी होने के बावजूद मै अपने एक्स

को भुला नहीं पा रही हु। पिछले 6 साल से हमारा कोई संपर्क नहीं है। बीती बाते भुलाने की कोशिश

करती हु। मगर चाहकर भी उसको भुला नहीं पा रही हु। पता नहीं ऐसा क्यों हो रहा है। कृपया मुझे

कोई उपाय हो तो बताइए।

ये भी पढे पति शक करता है और मारपीट भी करता है। – My Jivansathi दूसरी शादी करू क्या ?

हमारी सलाह : एक्स बॉयफ्रेंड को नहीं भूल पा रही हुँ

अक्सर कहा जाता है कि पहला प्यार किसी के लिए भी भूल पाना बहुत मुश्किल होता है।

अपने प्यार के साथ बिताए गए कुछ हसीन और कुछ नाराजगी भरे पल आपके लिए किसी बेशकीमती खजाने से कम नहीं होते।

लड़का हो या लड़की अपना प्यार भुलाना सभी के लिए बहुत मुश्किल होता है ।

बहुत कम किस्मत वाले ऐसे लोग होते हैं, जिनकी शादी उसी व्यक्ति से होती है  जो उनका पहला प्यार हो ।

अधिकतर लोगों को किसी भी कारणवश अपने प्यार से दूर होना पड़ता है।

अपने प्यार से दूर होना किसी बुरे ख्याल  से कम नहीं होता।

 क्या एक्स की यादों के सहारे पूरी जिंदगी गुजार सकते हैं?

 लेकिन क्या आप पूरी जिंदगी उन्हीं यादों के सहारे,खुश रह सकते हैं तो बिल्कुल नहीं ।

उन खट्टी मीठी यादों के बारे में सोच कर,आपको सिवाय दुख के कुछ हासिल नहीं होने वाला।

लेकिन प्रॉब्लम यह आती है कि लोग चाहकर भी इस दुख से बाहर नहीं निकल पाते

तो दोस्तों आज के बाद आपको और उदास होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं,कुछ ऐसे टिप्स जो आपको अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मदद करेंगे

बीती जिंदगी को याद करने  के कारण क्या है? 

चाहे आपकी शादी हो गई हो  या फिर  आपकी जिंदगी में कोई नया पार्टनर आ गया हो।

लेकिन फिर भी  आप अपने पास्ट की बातों को  भुला नहीं पाते हैं ।

अपने पुराने साथी  की याद आने का कारण  ये भी होता है कि आपने उनके साथ  काफी समय बिताया होता है।

अगर  यही समय आप अपने  पति या पत्नी  या नए पार्टनर के साथ बिताते हैं ,

तो आप आसानी से अपने पास्ट की यादों को भूलते जाएंगे।

 ऐसे तरीके जो आपके लिए  होंगे फायदेमंद 

दोस्तों तथा मित्रों द्वारा यह सलाह देना बहुत आसान होता है कि,जो बीत गया उसे याद मत करो।

हालांकि उनका कहना बिल्कुल सही होता है।लेकिन इसके विपरीत यह करना बहुत ही मुश्किल भरा काम है।

क्योंकि अपने प्यार की जगह किसी और को देना इतना आसान नहीं है।

परंतु जितनी जल्दी आप इस बात को एक्सेप्ट कर लेंगे कि जाने वाला आपकी जिंदगी से चला गया है।

लेकिन जो नया साथी आपकी जिंदगी में आया है उसके साथ अपनी जिंदगी को हसीन बनाने का प्रयास करें।

उन जगहों से रहे दूर जहां बिताए थे पार्टनर के साथ हसीन पल

यह बात बहुत ही संभावित है कि अगर आप ब्रेकअप के बाद भी उस जगह पर जाते हैं जहां कभी

आप अपने साथी से मिला करते थेतो वह जगह देखते ही,आपकी सब यादें फिर से ताजा हो जाएंगी।

इसलिए उन जगहों से बिल्कुल किनारा कर ले।

पार्टनर के दिए तोहफों को अपनी आंखों से दूर रखें

जब हमें किसी से प्यार होता है तो निशानियों के तौर पर एक दूसरे को गिफ्ट दिए दिए जाते हैं।

और आप उन्हें अपने सीने से लगाकर संभाल कर भी रखते हैं। यदि आपको भी मिले थे कुछ

ऐसे ही तो फिर तो उन्हें फेंकने में ही भलाई है। क्योंकि अगर आप उन्हें  संभाल कर रखते हैं

तो कभी ना कभी तो वह आपकी नजरों के सामने आ ही जाएंगे

और यादों का बवंडर फिर से आप पर हावी हो जाएगा। 

फोटो और फोन नंबर को भी डिलीट कर दें

शादी के बाद अगर आपके लाइफ पार्टनर के सामने आपके एक्स की फोटो गलती से भी सामने आ

जाती है  तो यह आपकी आने वाली जिंदगी को भी खराब कर देगी। इसके अलावा अगर आप

अपने फोन में उनका कांटेक्ट नंबर रखते हैं तो आपके द्वारा गलती से किया गया एक टच आपकी

शादीशुदा जिंदगी में  बवाल खड़ा कर देगा।

Next ad

Related Articles

Back to top button
सफल पति-पत्नी संबंध ऐसे बनायें लड़की देती है ये संकेत जब वह तुमसे संबंध बनाने को इच्छुक होती है। बस में लड़कियों के लिए 5 सुरक्षा टिप्स शादीशुदा स्त्री को ये 5 काम करने में बिल्कुल शर्म नहीं करनी चाहिए लड़कियां और महिलायें whatsapp पर ऐसे रहें सुरक्षित