निजी सीक्रेटरिलेशनशीपलाईफ स्टाइलशादी विवाहसंबंध

पति निकम्मा है। पर्सनल बात भी माँ से पूछता है। क्या मुझे तलाक लेना चाहिये ?

मेरी शादी को 2 साल हो चुके है। मेरी उम्र 26 साल है। पति निकम्मा है। मै परेशान हो गई हु।

शादी के बाद एक दो सप्ताह में ही मुझे मालूम हो गया, की मेरा पति अपनी माँ को पूछे बिना

कुछ नहीं करता है। भले वह कितनी भी मामूली सी चीज क्यों न हो। बिल्कुल मम्माज बॉय

है। मेरी एक भी बात से उनकी सहमति नहीं होती। कपड़े भी माँ को पूछकर लेता है। चप्पल

भी माँ पसंद करती है। पर्सनल बात भी माँ से पूछता है। आज कौन स शर्त पहनू ऐसी सब चीजे माँ तय

करती है। मेरा पति तो बिल्कुल निकम्मा है। अपने दम पर कोई फैसला नहीं ले सकता। बीवी

नाराज हो गई तो उसके लिये सामान्य बात है। इसलिए मै बहुत तनाव में रहती हु। क्या मुझे

अभी तलाक लेना चाहिये ? प्लीज सलाह दीजिए।

ये भी पढे घर में झगड़े होते है। ज्योतिषी ने शनि अमावस्या को पुण्य करने को कहा है। – (myjivansathi.com)

ये भी पढे 6 महीने पहले गर्भनिरोधक गोली खाई थी। तब से अनियमित मासिकधर्म की समस्या है। (gharelunuske.com)

हमारी सलाह

आपकी अभी अभी शादी हुई है। मगर पिछले 25 साल से वह माँ बाप के साथ है। आपको चिंता करने

की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। बल्कि आपको तो खुश होना चाहिये की, अपनी फॅमिली को महत्व

देनेवाला पति तुम्हें मिला है। और बड़ों की बात टालकर आपकी बात को महत्व देना उसको सही नहीं

लगता होगा। इससे घर में पैदा होनेवाले विवाद वो नहीं चाहते होंगे। धीरे धीरे तुम्हारा भी इस घर में

स्थान हो जाएगा। सांस को अपनी ही माँ समझो। और प्यार से पेश आओगी तो वह भी तुम्हारी इज्जत

बढ़ाएगा। पति के मन में प्यार पैदा करेगा।

Next ad

Related Articles

Back to top button