शादी करू या नहीं ? कहीं वह मुझे इस्तमाल तो नहीं कर रहा ?
शादी करू या नहीं ? मेरा नाम ललिता है। मेरा M.com पूरा हुआ है। मेरे पापा MBBS डॉक्टर है।
खुद का क्लिनिक चलाते है। 2 महिना पहले मेरी शादी तय हुई है।
एक लड़का मेरे साथ 10 वी से पढ़ता था। उसके चाचा पूर्व MLA थे। कॉलेज में उनका
दबदबा था । 12 वी के बाद वह पढ़ाई के लिये विदेश चला गया।
मगर व्हाट्सप्प के जरिए हम कभी मैसेज का आदान प्रदान करते थे। वह मोबाइल पर विडिओकॉल करके
कभी अपना कॉलेज दिखाता था। कभी अपने दोस्तों से बात करवाता था। मगर सिर्फ एक दोस्त थे ।
और ना ही कभी उसने अपना प्यार जाहीर किया था। इस अँगल से मैंने कभी सोचा भी नहीं था।
और वह बहुत ही अमीर घर से था।
ये प्यार है या बदला ?
2 महीने पहले मेरी सगाई एक डॉक्टर लड़के से हो गई। वह मेरे पापा के दोस्त का बेटा है।
मैंने उसको सगाई के लिये बुलाया भी था मगर वह नहीं या सका। फिर जैसे ही मैंने उसको
अपनी सगाई के फ़ोटो भेजे वह बुरी तरह से नाराज हो गया। जिस लड़के से मेरी शादी तय हुई है,
वह उसका जानी दुश्मन है। मै उसकी पत्नी बनु ये बात उसको पसंद नहीं । उसकी हजारों बुराईया
मुझे बता रहा है। अब वह मुझपर दबाव बना रहा है, की मै उसके साथ शादी न करू।
शादी करू या नहीं ?
इसके लिये वह खुद भी मुझसे शादी करने को तैयार है। मगर ऐसी शादी मुझे मंजूर नहीं है।
अगर वह कहता की ‘मै पहले से तुमसे प्यार करता हु।और तुम मुझसे शादी करो’ तो मै बड़ी खुशी से
उसके साथ शादी कर लेती। मगर जबकि वह पर्सनल अपनी दुश्मनी मुझपर थोपना चाहता है। शादी करू या नहीं ?
कहीं वह मुझे इस्तमाल तो नहीं कर रहा ? अपनी दुश्मनी मेरे जरिए निकाल रहा है तो ऐसी स्थिति में मुझे क्या करना चाहिये ?
प्लीज मुझे सलाह दीजिए। वह अभीभी मुझसे शादी की जिद पर अड़ा है। घरवालों को ये बात पता नहीं है।
ऐसी हालत में मुझे क्या करना चाहिये ? कृपया मुझे सलाह दीजिए।
यह पढ़ा क्या ? Does He Love Me? कैसे पता करू की वह मुझसे प्यार करता है ? – My Jivansathi
हमारी सलाह
आप एक नेकदिल लड़की हो, आपके पापा आपके बारे में कभी बुरा नहीं सोचेंगे। आप डॉक्टर लड़के से शादी
कर लीजिए। एक तो आप दोनों की सिर्फ दोस्ती है, और अपनी दुश्मनी के कारण तुमसे शादी करना चाहता है।
जो लोग इतनी दुश्मनी मन में पालते हो, वक्त आने पर तुम्हें भी तकलीफ दे सकते है। जैसा की तुमने बताया की
आप दोनों की आर्थिक स्थिति में कमाल का डिफ़रन्स है, यह स्थिति आगे आपके लिये अच्छी नहीं । फिर भी अगर आप
उससे ही प्यार करती है और वह भी आपसे सचमुच प्यार करता है , तो आप उससे शादी कर सकती है। हो सकता है,
की वह शुरू से आपको ही चाहता है, मगर किसी कारण प्यार का इजहार नहीं कर पाया हो। अगर ऐसा ही है
तो अभी से पता लगाने की कोशिश करो। और अपना निर्णय लो। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है, की आपके पापा की राय अवश्य लें।
किसी के भी पापा मम्मी अपने बच्चे का हमेशा हित चाहते है।
उनको भी ये बात बता दो। उनकी सलाह से जो भी निर्णय लेना है, ले लो।