पड़ोसन ने परेशान किया है । घंटों तक हमारे घर से जाती ही नहीं। क्या करना पड़ेगा ?
मेरी शादी को 2 साल हो चुके हैं, हमारे बगल में एक आंटी रहती हैं। पड़ोसन ने परेशान किया है
वह रोजाना मेरे घर में सुबह से किसी ना किसी काम को लेकर आती रहती है।
कभी किसी भी वक्त आ टपकती है।और फिर जल्दी वापस जाने का नाम ही नहीं लेती।
और घंटो घर में बैठकर जाती हैं। अपने घर की समस्याओं को लेकर या घर के
किसी भी काम को लेकर खुद के काम को लेकर वह घर पर आने का बहाना ढूंढते हैं।
और सुबह हम लोग उससे भी नहीं है उससे पहले घर की घंटी बजा देती है।
और आकर बैठ जाती है,उसकी वजह से हमारी सभी की दिनचर्या तक बिगड़ी हुई है।
चला कर सब लोगों को,अपने पास बुलाने का काम करती है।उनकी वजह से हमें बहुत
परेशानी उठानी पड़ती है,क्योंकि घर में कुछ बातें ऐसी होती है जो किसी के सामने करने
की हो ना हो इसलिए हमें बहुत बुरा लगता है,लेकिन उनका रोजाना इस तरह से घर में
आना हम सभी में परेशानी बड़ जाती है।जब वह घर में आती है, तो चुगली का काम बहुत
करती हैं, जिससे हमारे घर के भी रिश्ते खराब हो रहे हैं।ऐसा लगता है जैसे वह सभी को
एक दूसरे के खिलाफ भड़काने का काम करती है,उनकी इस हरकत से उनके खुद के
घरवाले भी परेशान होते हैं, क्योंकि वह अपने घर में भी ऐसा ही करती है
समझ नहीं आता क्या होता जा रहा है?
ये भी पढे शादी को 8 साल हो गए। मातृत्व नहीं मिला है। पति डॉक्टरी इलाज से मना कर रहे है। – (myjivansathi.com)
हमारी सलाह : पड़ोसन ने परेशान किया है
जब भी वह आंटी आपके घर में आती है,तो आप किसी भी तरह से उन को समझाने का प्रयास करो,
जिससे उनको बुरा भी ना लगेऔर वह घर मे आए भी ना।आंटी अगर बुजुर्ग है,तो आप भी जानते हो कि,
बुजुर्गों का स्वभाव कैसा होता है,उनको किस तरह से समझा जा सकता है,बच्चों की तरह व्यवहार करते हैं,
इन लोग इनको समझाना मुश्किल होता है, क्योंकि आसानी से कोई बात को समझ नहीं पाते।
इसीलिए आप को बच्चों की तरह ही उनके साथ व्यवहार करके समझाना होगा।
जब भी आंटी आपके घर पर आए,तो आप उनसे बातें ही ना किया करो।घर के सभी लोगों को इस बात
को समझना होगा वो पड़ोस वाली आंटी किस समय पर आपके घर पर आती है, उस हिसाब से आप
सभी अपने घर के कामों में बिजी हो जाओ, या फिर घर में भगवान का कोई धार्मिक संगीत या कोई
धार्मिक चैनल लगाकर आप छोड़ दो और काम करते रहें सुनते रहो।जब वो देखेंगी कि कोई उनसे
बात करने के लिए बैठा ही नहीं है,तो उनको अपने आप में बुरा भी नहीं लगेगा,और कुछ देर के बाद
अपने घर चली जाएगी। इस तरह के प्रयास आप कर सकते हैं।
ये भी पढे बारिश में होनेवाली बीमारिया और सावधानी और बचाव के असरदार घरेलू उपाय
एक आयडिया करें
इसके अलावा अगर वह आपसे किसी सामान के लिए डिमांड करती है, तो आप एक दो बार मना
करो इससे उनको बुरा लगेगा, तो वह दुबारा आपके सामान के लिए नहीं मांग करेंगी। आंटी की उनकी
घरेलू समस्याओं की तो आप उनको सुनने का प्रयास ही मत कीजिए। वह आपसे कुछ कहे उससे पहले
आप अपनी बातों को उनके सामने रख दिया करो या फिर उनकी बातों को इग्नोर कर दिया करो।
जिससे वह आसानी से समझ जाए की यह मेरे यहां आने से खुश नहीं है। जब भी वह आए तो अपने
घर का दरवाजा ही नहीं खोलो,ताकि उनको लगेगी शायद घर में कोई है नहीं आप जब वह आती है तो
उनको ऐसा क्यों लगने देते हो कि आप अभी उठे हो हमेशा उनको ऐसा फील करवाओ की आपकी
उनकी वजह से आपको बहुत परेशानी हो रही है, बच्चे की तरह समझाने का प्रयास करते रहो एक
ना एक दिन वह मान ही जाएगी और आपके घर में आना बंद कर देगी।