निजी सीक्रेटरिलेशनशीपशादी विवाहसलाह / मार्गदर्शन

21 सालकी अनाथ लड़की को प्यार की तलाश

लड़की के साथ मामी की शर्मनाक हरकते

मै 21 सालकी अनाथ लड़की हु, बचपन में ही मेरे माँ बाप गुजर गए। मामा के यहाँ रहती हु ।

मेरी मामी सारा काम मुझसे ही करवाती है। बचपन से लेकर आजतक मुझे किसीने प्यार नहीं किया है

मै देखने में भी साधारण ही हु, घर और खेती के काम भी मुझे भी करने पड़ते है।

इसके बावजूद भी मै मामी को बोझ ही लगती हु । पड़ोसी और रिश्तेदार भी मामी को देवता समझते है

रिश्तेदारों को लगता है, की मामी ने मुझे अपनी बेटी की तरह पाला है। मेरी तकलीफ किसी को नहीं पता

3 भैसे है, उनकी देखभाल भी मेरी ही जिम्मेदारी है। मामा बीमार रहते है।

मै बी. कॉम के आखरी वर्ष में पढ़ रही हु, मेरी पढ़ाई खतम होते ही मेरे मामा-मामी

मेरी शादी करानेवाले है, उन्होंने रिश्ते देखना शुरू भी किया है। मगर …

ये है समस्या की जड़ 21 सालकी अनाथ लड़की

मै पड़ोस के एक लड़के को दिलों जान से चाहती हु। मगर मामी ने उससे मिलने को मना किया है

वह भी पढ़ाई कर रहा है, मगर अपने जीवन में कुछ न कुछ जरूर करेगा ऐसा मुझे पक्का यकीन है।

मामी उसे बिल्कुल पसंद नहीं करती । उसको आवारा गुंडा बोलती है, उसका मुझे बहुत बुरा लगता है।

मेरी मामी चाहती है की मेरी शादी अच्छे खानदान में हो, पैसेवाले परिवार में हो,

इसके लिये वह मामा की जमीन बेचना चाहती है , अपने लिये किसी की जमीन बेचना मुझे मंजूर नहीं

मै उसके मैसेज ना पढ़ सकु इसलिए मेरे मोबाइल का सिम कार्ड भी मामी ने तोड़ दिया है।

एक बार मैंने उसको एक चिठ्ठी में अपना हाल लिखकर भेजने की कोशिश की, मगर पकड़ी गई। बहुत डांट पड़ी

मेरी इच्छा है की मै लव मैरिज करू । माँ बाप का प्यार मेरे नसीब में नहीं तो ना सही

कम से कम एक प्यार करनेवाला पति तो मिलें । प्लीज मुझे बताइए की मै क्या करू ?

मुझे ऐसा क्या करना चाहिये की मै लव मैरिज भी कर सकु और मामा को बुरा भी ना लगे ? मामी की फिक्र मुझे नहीं है

हमारा सुझाव

आपके माँबाप के बारे में सुनकर दुख हुआ । मगर जीवन में वास्तविकता का स्वीकार करना पड़ेगा

हो सकता है मामी गलत हो मगर जरा सोचे की मामी की जगह आपकी माँ भी होती तो क्या

क्या तुम्हारी माँ किसी ऐरेगैरे लड़के के साथ तुम्हें देखना पसंद नहीं करती ?

जरा सोचों की क्या तुम्हारी माँ नहीं चाहती की तुम्हारी शादी किसी अच्छे परिवार में हो ?

लगता है की आप पर प्यार का भूत सवार है, अपने अनाथ होने का गलत इस्तमाल करना चाहती हो ।

आपकी शादी अच्छे परिवार में कराने के लिये वह खुद की जमीन बेचकर आपकी खुशी खरीदना चाहती है।

माना की शादी के लिये जमीन बेचना गलत है मगर इससे आपके मामी की नेक मंशा साफ जाहीर होती है।

यह आपका दुर्भाग्य है, की उनका प्यार आपको नजर नहीं या रहा है,और आप प्यार मृगजल में ढूंढ रही हो

आजकल कौन अपनी जमीन किसी पराए के लिये बेच देगा ? उस लड़के को भूल जाओ

आप की उम्र कम है, और अभी भी कुछ बिगड़ा नहीं है। आपके मामा मामी आपका हित देख रहे है

समझने की कोशिश करें, खुद अपने हाथ से अपनी बर्बादी की तरफ ना बढ़े ।

Next ad

Related Articles

Back to top button