मैंने तलाक़ लिया। मगर प्रेमी अपनी बीवी को नहीं छोड़ रहा है । क्या करूं?
मै 28 साल की शादीशुदा महिला हु। 3 साल पहले मेरी शादी हुई। मगर मेरे प्रेमी को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई। उसकी जिद की वजह से मैंने पति को छोड़ दिया। पुराने प्रेमी की जिद की वजह से मैंने तलाक़ लिया। मगर प्रेमी अपनी बीवी को नहीं छोड़ रहा है क्या करूं?
Table of contents
हमारी सलाह : प्रेमी अपनी बीवी को नहीं छोड़ रहा है। क्या करूं?
एक शादीशुदा आदमी को डेट करना बहुत मुश्किल काम होता है, खासकर अगर आपको उससे प्यार हो जाता है। आप शायद उससे यही उम्मीद करते हैं कि आपका लवर जो पहले से शादीशुदा है। वह अपनी पत्नी को आपके लिए छोड़ देगा, हालांकि ऐसा होने की संभावना होती ही नहीं है।
बेवकूफ़ बना रही है आप
यहां तो आपने अपने खुद के पति को तलाक देकर उस व्यक्ति से उम्मीद लगा रखा है। जो व्यक्ति पहले से ही शादीशुदा है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने अपने पति को तलाक दिया या नहीं दिया है। या आप उनसे प्रेम करती भी हैं या नहीं करती है।
शादीशुदा मर्द के प्रेम में पड़ने की बेवकूफी कभी ना करें
एक बात हमेशा याद रखिएगा कि एक औरत बहुत जल्दी ही भावनाओं में बह जाती है। बहुत जल्द ही वह पुरुषों के झूठे प्रेम के झांसे में आ जाती है। लेकिन एक पुरुष कभी भी किसी स्त्री के प्रेम में नहीं जल्दी पड़ता है। वह हर चीज को गहराई से नापते हैं। मापते हैं फिर आगे बढ़ते हैं और प्यार के मामले में तो वह बिल्कुल सजग रहते हैं।
खासकर यदि वह शादीशुदा हैं। तो फिर वह अफेयर किसी और से रख सकते हैं। लेकिन अपनी शादीशुदा पत्नी को बहुत कम ही पुरुष ऐसे होते हैं। जो तलाक देकर अपनी प्रेमिका के साथ जीवन बिताते हैं और आपका प्रेमी आपको आपके शादी शुदा जिंदगी से मुक्त करने के लिए ही आपसे नाटक कर रहा था।
कारण वह देखना चाहता था कि आप एक शादीशुदा मर्द को पाने के लिए किस हद तक गिर सकती है। आप कमजोर पड़ गई। आपने अपने ही हाथों से अपना ही घर उजाड़ दिया और आप एक ऐसे व्यक्ति के प्रेम में पड़ गई जो व्यक्ति आपसे शायद प्रेम ही नहीं करता है।
आपके पुराने प्रेमी ने आपका तो मजाक बना दिया है। अब आप ना घर की रही और ना ही घाट की।
अब आप जिस भी परिस्थिति में है इसकी जिम्मेदार आप खुद हैं। इसके लिए ना ही आपके पुराने प्रेमी जमीदार है और ना ही आपके तलाकशुदा पति क्योंकि खोट आप में है किसी और व्यक्ति में नहीं। आपकी परेशानी का समाधान है। लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी।
आपके पुराने प्रेमी से आपको स्मार्ट तरीके से डील करना होगा। उसके बाद ही आप निष्कर्ष तक पहुंच पाएंगी।
1. पहले आपको सवाल करना होगा कि वह आप दोनों के संबंध को लेकर क्या सोचते हैं। क्या वह इस संबंध को आगे लेकर बढ़ना चाहते हैं या फिर वह अपने पत्नी के साथ साथ आप से भी प्रेम कर जिंदगी को जीना चाहते हैं। |
2.उनको थोड़ा समय दीजिए ताकि वह आपके पहले सवाल पर सोच विचार कर आपको उत्तर दें सकें। |
3. यदि वह आपको ज्यादा समय नहीं दे रहे हैं और आपको ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह सिर्फ आपसे फ्लर्ट कर रहे हैं। यदि वहआपको लेकर सीरियस नहीं है। तो आप उनका कॉल उठाना बंद कर दीजिए आप भी उनसे कांटेक्ट करना कुछ दिनों के लिए बंद कर दीजिए। फिर देखिए इसका नतीजा क्या निकलता है। |
इतना सब कुछ करने के बाद भी यदि आपको कोई पॉजिटिव रिप्लाई नहीं मिलता है। तब आपको यही समझना होगा कि इतने दिनों से जो आपका पुराना प्रेमी आपके साथ प्रेम का नाटक कर रहा था। वह सिर्फ और सिर्फ आपको जांच करने के लिए ही कर रहा था। जैसे ही उसने देख लिया की आपने अपने ही पति को तलाक दे दिया। वह आपको समझ गया और उसने यही समझा कि आप अपने पति को तलाक दे सकती है। तो भविष्य में उनको भी तलाक देकर किसी और व्यक्ति के साथ जीवन में आगे बढ़ सकती है और इसी वजह से हो सकता है वह आप से आगे कोई संबंध नहीं रखना चाहते हैं। हमारी नजर से वह व्यक्ति बिल्कुल सही है क्योंकि जो औरत अपने शादीशुदा पति की ना हो सकी वह पुराने प्रेमी की क्या होगी होगी भला।
अपने तलाकशुदा पति से माफी मांगिए और जिंदगी में आगे बढ़िए
अब आपके पास दो ही रास्ता है। पहला रास्ता कि आप अपने आगे के जीवन को अकेले जीने की कोशिश कीजिए और यदि आप किसी के सहारे आगे की जिंदगी जीना चाहती हैं। तो हमारे ख्याल से आपको अपने शादीशुदा पति के पास ही वापस चले जाना चाहिए और यदि वह आपको अपनी जिंदगी में वापस नहीं चाहते हैं। तो इसके लिए उन्हें मनाने की कोशिश कीजिए हो सके तो उनसे माफी भी मांगिए और उनसे कहिए कि हां आप से गलती हुई है। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था और आपकी ऐसी गलती से आपको सबक भी मिली है। अपने पति से यह भी कहिए कि गलती करके ही व्यक्ति जीवन में कुछ सीखता है और आपको भी एक बहुत बड़ी सीख मिली है। अब आप अपनी जिंदगी में कभी भी ऐसी गलती नहीं करेगी।
आप अपने पति को छोड़कर कभी नहीं जाएंगी। ऐसे कह कर उनका दिल जीतने की कोशिश कीजिए। देखिएगा आपके पति आपके बातों पर यकीन करेंगे और वापस आपसे शादी कर लेंगे। इस तरह से आप सत्य की राह पर रहकर अपनी आगे की जिंदगी बेहतर तरीके से जी सकती हैं। हमारी तरफ से आप को यही सलाह है कि जिंदगी में कोई भी परिस्थितियां आएं। कभी भी अपने पति का साथ आप कभी भी मत छोड़िए क्योंकि शादी के आगे हम सभी के जीवन में अतीत होता है। शादी के बाद हम सबकी जिंदगी बदल जाती है। इसलिए अपने पति पर भरोसा रखें और खुद पर भी भरोसा रखें किसी के झांसे में ना आएं।