तनावशादी विवाहसलाह / मार्गदर्शन

पति अविश्वास करता है । उनको लगता है की ये मेरी पहली शादी नहीं है।

मै 35 साल की शादीशुदा महिला हु। पति अविश्वास करता है । मेरी शादी 1 साल पहले shadikerishte.com

वेबसाइट के माध्यम से हुई है। नौकरी के कारण मैंने शादी में इतनी देर की । मगर मेरे पति को लगता है,

की ये मेरी पहली शादी नहीं है। या फिर शादी से पहले किसी के साथ लव अफेयर है। मगर सच

तो ये है की उनकी दोनों सोच गलत है। बहुत समझाया पर उनको मुझपर यकीन ही नहीं है।

मेरी वैवाहिक लाइफ बिल्कुल सही नहीं है। मै बहुत परेशान हु । मुझे समझ में नहीं या रहा

की मेरा वैवाहिक जीवन कैसे सुधारू ? उनको कैसे यकीन दिलाऊ ?

हमारी सलाह

क्यों पति अविश्वास करता है ? आपके पति को ऐसा क्यों लगता है ? इस बात को समझने की कोशिश करें।

कहीं ऐसा तो नहीं, की आपकी ही कोई हरकत उनमें अविश्वास पैदा करती हो ? हो सकता है की आप

सोशल मीडिया पर ज्यादा ही active रहती हो। अगर ऐसी बात है, तो जानबूझकर टाले ।

ऐसा भी हो सकता है की उन्होंने घरवालों के जिद के कारण आपके साथ शादी की हो और अब आपसे

पीछा छुड़ाने के लिये ऐसी बात कर रहे हो ? वैवाहिक रिश्ते विश्वास पर चलते है। समझाने की

कोशिश मत करें। आपका व्यवहार ही उनमें विश्वास पैदा कर सकता है। उनके अविश्वास का सही

कारण क्या है इसका पता लगाए। फिर सबकुछ सुधर जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close

Adblock Detected

Please remove adblocker